डिप्टी सीएम ने लगाई विद्युत अफसरों की क्लास, आरडीएसएस प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार पर अशोका के जीएम को लगी फटकार

रविवार को सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम ने आरडीएसएस प्रोजेक्ट की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अशोका कंपनी के जीएम को डिप्टी सीएम को जमकर फटकार लगाई। मैनपॉवर बढ़ाने और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने लगाई विद्युत अफसरों की क्लास, आरडीएसएस प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार पर अशोका के जीएम को लगी फटकार

सर्किल हाउस में डिप्टी सीएम ने आरडीएसएस प्रोजेक्ट की समीक्षा की
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा जिला केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना चल रही है। इसके तहत करीब 600 करोड़ के काम विद्युत विभाग में होने हैं। नए सब स्टेशन से लेकर 33 और 11 केवी की नई लाइनें खींची जानी है। केबलीकरण होना है। ग्रामीण क्षेत्रों में टेंडर के बाद काम भी शुरू कर दिया गया है। इसी योजना की समीक्षा डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में की। समीक्षा के दौरान रीवा सर्किल के अधीक्षण अभियंता बीके शुक्ला, डीई नरेन्द्र मिश्रा, सुशील यादव, आशीष बेन, अभिषेक शुक्ला मौजूद रहे। इसेक अलावा अशोका कंपनी के जीएम संजय पाण्डेय और डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि प्रकाश सोनी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रोजेक्ट के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कंपनी के जीएम से पूछा कि प्रोजेक्ट कब तक पूरा होना है। जीएम ने दिसंबर तक की जानकारी दी। इस पर डिप्टी सीएम भड़क गए। उन्होंने कंपनी के जीएम को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जहां 500 वर्क लगने चाहिए। वहां 100 से 200 वर्कर लगाकर काम करा रहे हैं तो ऐसे में समय पर काम कैसे पूरा होगा। कंपनी के जीएम से प्रोजेक्ट को पूरा करने में कितना समय और लगने की बात पूछी। 6 महीने का एक्सटेंशन की बात कहने पर डिप्टी सीएम ने प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
शहरी क्षेत्र में जल्द से जल्द शुरू करें काम
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और कंपनी के जीएम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी काम शुरू करें। जो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्हें बदलने की कार्रवाई तेज करें। खराब केबिल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सब स्टेशन के निर्माण और अन्य कार्यों में भी गति लाने के लिए कहा गया है। बैठक में त्योंथर और मऊगंज के कार्यपालन अभियंता शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा बैठक में प्रतिनिधि के तौर पर प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय भी कराया।