डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि को गार्ड और वार्ड ब्वाय ने पीटा, पुलिस पकड़ ले गई थाना

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि और उनके पुत्र की गार्ड और वार्ड ब्वाय ने धुनाई कर दी। इसके बाद भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत प्रतिनिधि ने अमहिया थाना में की है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले गार्ड को थाना उठा ले गई हैं। वहीं वार्ड ब्वाय की तलाश जारी है।

मोटरसाइकिल खड़ा करने पर हुआ था विवाद, मौखिक शिकायत पर हुई कार्रवाई
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि समय लाल पाण्डेय किसी काम से अपने पुत्र के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गए हुए थे। इस दौरान गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद हो गया। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी और वार्ड ब्वाय ने इस दौरान प्रतिनिधि और उनके पुत्र से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद प्रतिनिधि ने अमहिया थाना में इसकी शिकायत फोन पर की। सूचना पर पुलिस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंची और गार्ड को पकड़ कर थाना ले गई। वहीं मारपीट के बाद से वार्ड ब्वाय गायब है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि इस पूरे मामले की लिखित में शिकायत नहीं की गई है।