बाण सागर परियोजना के उपयंत्री किया पद का दुरुपयोग, सम्पत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान
बाण सागर परियोजना में जो भी रहा मालामाल हुआ। अब लोकायुक्त के पास एक उपयंत्री की शिकायत पहुंची है। इन उपयंत्री के सारे कारनामों का लेखाजोखा प्रस्तुत कर दिया गया है। शिकायत में आय से अध्ािक सम्पत्ति अर्जित किए जाने की शिकायत की गई है। उपयंत्री ने करोड़ों रुपए कमाए और अघोषित आय को बेटा, बेटी, पत्नी, साला, साली और सास के नाम जमीन खरीदने में लगा दी। सास के लिए खरीदे प्लाट में करोड़ों रुपए का मल्टी स्टोरी भी खड़ा कर दिया है। शिकायत लोकायुक्त में पहुंचने के बाद अब जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
लोकायुक्त से की गई शिकायत, बेटा, बेटी तो ठीक साले और सास के नाम भी खरीदी अकूत सम्पत्ति
रीवा। लोकायुक्त से शिकायत में कहा गया है कि यह सभी भूमिका रीवा शहरी क्षेत्र व जिला सतना के रामपुर बघेलान में सड़क के किनारे खरीदी गई है। रामसिया दुबे तृतीय श्रेणी के शासकीय कर्मचारी थे। उन्होंने अपने सेवा काल में पत्नी, पुत्र, पुत्रियों, सास एवं सालों के नाम पर अघोषित सम्पत्तियां बनाई। अपनी आय से अधिक अचल सम्पत्तियों का क्रय किया है। ग्राम समान में ही लगभग एक एकड़ में तीन करेाड़ का मकान निर्मित किया गया है। पुत्रियों के नाम भी करोड़ों के मकान है। पृथ्वीराज शर्मा के पास मारूति शिफ्ट नंबर एमपी 17 सीसी 4418 है। राम प्रसाद सिंह एवं अन्य कई लोगों के नाम जमीन क्रय विक्रय की गई है। यह रामसिया दुबे के द्वारा क्रय किया जाताहै। शिकायत में कहा गया है कि रामसिया दुबे किसी तरह का टैक्स जमा नहीं करते हैं। शिकायत में कहा गया है कि रामशिया दुबे ने ग्राम समान की आराजी नंबर 325/7, 518 रकबा 0.162 हेक्टेयर में अपनी सास सुशीला देवी के नाम से खरीदी किया था। इस पर 5 मंजिला मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनी हुई है। वर्तमान में उक्त आराजी रामसिया दुबे के साले रवीन्द्र तिवारी बगैरह के नाम अभिलेख में दर्ज है। शिकायत में कहा गया है कि रामसिया दुबे के ससुर स्वर्गीय श्याम बिहारी तिवारी पेशे से प्राथमिक शिखक थे। उनके द्वारा अपनी आय से प्लाट एवं उस पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण संभव नहीं था। उक्त भूमि एवं उस पर निर्मित बिल्डिंग रामसिया दुबे ने करोड़ों रुपए बेनामी लगाए हैं।
----------------
किसके नाम से कहां और कितनी जमीन खरीदी गई
रामशिया दुबे के नाम से
खसरा नंबर रकबा ग्राम तहसील जिला
376/2 1.101 हे समान हुजूर रीवा
518/2/1/9 0.010 हे समान हुजूर रीवा
518/2/1/5 0.022 हे समान हुजूर रीवा
325/2/2/7 0.004 हे समान हुजूर रीवा
325/2/2/66 0.004 हे समान हुजूर रीवा
518/2/1/4 0.022 हे समान हुजूर रीवा
----------
पत्नी प्रभा दुबे के नाम से खरीदी गई सम्पत्ति
खसरा नंबर रकबा ग्राम तहसील जिला
518/2/2/5 0.025 हे समान हुजूर रीवा
516/5 0.032 हे समान हुजूर रीवा
411/1/2/1 0.004 हे समान हुजूर रीवा
324/2 0.031 हे समान हुजूर रीवा
502/5 0.032 हे समान हुजूर रीवा
518/2/1/15 0.022 हे समान हुजूर रीवा
325/2/1/5 0.042 हे समान हुजूर रीवा
518/1/18 0.170 हे समान हुजूर रीवा
518/1/17 0.126 हे समान हुजूर रीवा
520/2/2/12 0.287 हे समान हुजूर रीवा
518/2/1/12 0.022 हे समान हुजूर रीवा
212/1/4 1.920 हे बहेलिया भाट रामपुर बघेलान सतना
2/4 0.118 हे बहेलिया भाट रामपुर बघेलान सतना
--------------
पुत्र अनुराग दुबे के नाम बनाई गई सम्पत्ति
बेटे के नाम से सतना और रीवा में सम्पत्ति बनाई गई। इनके नाम खसरा नंबर 2/8 0.030 हे, 2/2/1/2/2/2 में 2.025 हेक्टेयर बहेलिया भाट रामपुर बघेलान सतना में जमीन है। इसी तरह रीवा समान में खसरा नंबर 520/1/6 खसरा में 0.199 हेक्टेयर, 519/6/25 खसरा में 0.014 हेक्टेयर भूमि दर्ज है।
----------
बेटी दिप्ती दुबे और प्रियंका दुबे के नाम से भी है जमीन
समान हुजूर रीवा में ही पुत्री दिप्ती दुबे के नाम से खसरा नंबर 518/1/2/2 में 0.027 हेक्टेयर, 324/3 में 0.010 हेक्टेयर, 519/6/28 में 0.008 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। रामपुर बघेलना सतना के बहेलिया भाट में खसरा नंबर 2/2/1/3 खसरा नंबर में 2.000 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। इसी तरह प्रियंका दुबे के नाम के नाम बहेलिया भाट रामपुर बघेलान में खसरा नंबर 2/2/1/3 में 2 हेक्टेयर, 2/6 में 0.030 हेक्टेयर भूमि दर्ज है।
----------
सास और साले के नाम से भी खरीदी गई जमीन
सा सुशीला देवी के नाम से भी रामपुर बघेलान के बहेलिया भाट में खसरा नंबर 2/2/1/2/2/2 खसरा नंबर में 2.025 हेक्टेयर भूमि है। साला रवीन्द्र तिवारी, बालेन्द्र तिवारी, अरविंद तिवारी, योगेन्द्र तिवारी के नमा रीवा समान, रामपुर बघेलान के कोठार और बहेलिया भाट में जमीन है।
................................................
रामसिया दुबे की शिकायत आई है। आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत हुई है। पद के दुरुपयोग किए जाने का मामला है। जांच चल रही है।
गोपाल धाकड़
एसपी, लोकायुक्त रीवा