27 घंटे बाद धरना खत्म, थाना प्रभारी को हटाने के आश्वान पर माने कांग्रेसी, 7 दिन के लिए प्रदर्शन स्थगित किया

सेमरिया में युवक की हत्या के बाद कांग्रेसियो ने परिजनों के साथ सड़क पर धरना शुरू कर दिया था। सोमवार की शाम से शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार की शाम तक चला। पूरी तरह प्रदर्शनकारी सड़क पर शव रखकर बैठे रहे। पहले कांग्रेसी हत्यारों को पकडऩे की मांग पर अड़े रहे। बाद में थाना प्रभारी को हटाने की भी जिद पकड़ ली। पुलिस और प्रशासन को मांगे माननी पड़ी। मौके पर एडिशन एसपी और डिप्टी कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को एक सप्ताह के लिए अवकाश पर भेजने की बात कही। एक सप्ताह में मामले की जांच कराकर दूसरे थाना प्रभारी को पदस्थ करने के आश्वासन पर कांगे्रसियों ने धरना स्थगित कर दिया।

27 घंटे बाद धरना खत्म, थाना प्रभारी को हटाने के आश्वान पर माने कांग्रेसी, 7 दिन के लिए प्रदर्शन स्थगित किया

रीवा। आपको बता दें कि सोमवार को सेमरिया निवासी अजय केवट पिता स्व.रामकिशोर केवट निवासी वार्ड 12 सेमरिया के  पेट में आरोपियों ने चाकू से कई वार किए थे। इस वारदात में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ही हंगामा मच गया था। परिजन शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिए थे। जब कांग्रेसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने डेरा डाल दिया। सड़क पर धरना शुरू कर दिया। पूरी तरह धरने पर डटे रहे। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। पुलिस मनाने में जुटी थी लेकिन परिजन नहीं माने। सुबह फिर आंदोलन और उग्र हो गया। इस आंदोलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी कूद पड़े। सेमरिया के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित रीवा से कई नेता पहुंच गए। उन्होंने ने भी धरना दे दिया। हालांकि सुबह तक मांगे और बढ़ गई। आरोपों की झड़ी लग गई। थाना प्रभारी सेमरिया को टारगेट मे लिया गया और कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी पर एफआईआर करने और हटाने की मांग शुरू कर दी। शाम तक हंगामा चला। बाजार बंद करा दिया गया था। भारी पुलिस बल तैनात था। एसडीओपी सिरमौर को मनाने के लिए भेजा गया था लेकिन उनका भी मानमनौव्वल काम नहीं आया। मंगलवार की देर शाम मौके पर एडिशन एसपी विवेक लाल और डिप्टी कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने मांगे मान ली। थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेजने की बात कही। वहीं एक सप्ताह में पूरे मामले की जांच कराकर थाना प्रभारी की नई पदस्थापना का आश्वासन दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की भी बात कही। इसके बाद कांग्रेसी और परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया। परिजनों की शिकायत के बाद सेमरिया पुलिस ने मुख्य आरोपी हनुमान सिंह बरगाही व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
सेमरिया विधायक सहित कांग्रेसियों ने दिया धरना
अजय की चाकू मारकर हत्या के मामले में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन के पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने व थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। सेमरिया-सतना मार्ग चौराहा पर सेमरिया विधायक के साथ कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र अग्रिहोत्री, जीतेंद्र सिंह, गणेश सिंह सहित कांगेेसी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी पर कार्रवाई सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के चलते करीब 3.30 बजे कार्यकारी अध्यक्ष चिता सजाकर आत्मदाह का ऐलान कर दिए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ सेमरिया थाना प्रभारी को अवकाश में भेजने की बात कर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद मामला शांत हुआ।