दिलीप सिंह गुड्डू भैया ने किया जनसंपर्क, कईयों ने ली आप की सदस्यता

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र 72 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुड्डू भईया जी का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। शनिवार को सुबह से ही दुअरा 272, 273, खीरी, डगडोवा नं. 1, पन्नी मार्केट, बमुरिहा, पंडित पुर्वा बंसल बस्ती, रतनिगवां मार्केट, आदिवासी बस्ती, पहाड़ी निर्पत सिंह बंसल बस्ती, सूजी व सलेया रुस्तम आदिवासी बस्ती क्षेत्र के ग्रामवासियों से मुलाकात की। केजरीवाल के 10 गारंटी बताई। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनों ने गुड्डू भईया को क्षेत्र की निम्न समस्याओं से अवगत कराया है।

दिलीप सिंह गुड्डू भैया ने किया जनसंपर्क, कईयों ने ली आप की सदस्यता

रीवा।   क्षेत्र में गुड्डू भईया के प्रति लोगों का स्नेह व आशीर्वाद अच्छा देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्य प्रणाली को देखते हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ रही है और गुड्डू भईया को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। गुड्डू भईया ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं है। पार्टी की कार्यशैली व केजरीवाल की गारंटी को देखते हुए खीरी क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों के सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुड्डू भईया से सदस्यता ली है। लोगों ने बताया कि हम अलग-अलग पार्टी में कई वर्षों से कार्य कर रहे थे लेकिन इन पार्टी की नीति और कार्य शैली लोगों के परे है। ये क्या घोषणा करते हैं, क्या करते हैं। इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। हम सब लोग इसी वजह से आप पार्टी में जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही अपनी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी के लिए कार्य करेंगे । आप को लोगों ने भरपूर समर्थन दिया। गुड्डू भईया ने जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी की रीतियो और नीतियों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि यदि प्रदेश में आप की सरकार बनेगी तो दिल्ली और पंजाब में जो सुविधा लोगों को मिल रही है यहां भी वही सुविधा मिलेगी। इस दौरान आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय कुमार चतुर्वेदी, महेंद्र कुमार चतुर्वेदी, बृजेंद्र कुमार चतुर्वेदी, चंद्रमानि द्विवेदी, बाबूलाल साकेत, मनोज चतुर्वेदी, संतोष कुमार कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, मोनू सिंह, राजकुमार साकेत, भैया लाल सिंह, बहादुर आदिवासी, जयराम कोल, शशि भूषण तिवारी, जय करण कोल, गंगा प्रसाद मिश्रा, विपुल सिंह के साथ आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।