स्पा सेंटरों में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने गड़ा रखी थी नजर, भनक लगते ही डाली रेड, मिले संदिग्ध सामान
शुक्रवार को खुटेही और बजरंग नगर गेट के पास भारी पुलिस बल अचानक पहुंची। पुलिस बल सीधे धड़धड़ाती हुई स्पा सेंटर में जा घुसी। पुलिस की भीड़ देखते ही आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी। तलाशी के दौरान कई संदिग्ध चीजें मिलीं। दोनों सेंटर से पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक रेड के दौरान मौका पाकर भाग निकला। पुलिस की पूछताछ जारी है।

खुटेही और बजरंग नगर गेट के सामने संचालित स्पा सेंटर पर मारी गई रेड
सीएसपी के नेतृत्व में चार टीमों ने एक साथ मारी रेड
रीवा। शहर में जगह-जगह खुले स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों के संचालन के मामले लगातार सामने आ रहे है। पूर्व में भी पुलिस ने खुटेही के पास स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश देकर 4 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था, जो बाहरी जिले की थी। शुक्रवार को एक बार फिर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 4 टीम अमहिया थाना क्षेत्र में संचालित दा स्पा सेंटरों में पहुंची जहां से युवक युवतियों को पकड़ा गया है। खुटेही स्थित स्पा सेंटर से पुलिस ने तीन युवतियों को अपनी कस्टडी में लेते हुए आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, वहीं एनएच में उर्रहट के पास भी एक स्पा सेंटर से दो युवकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के साथ समान थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल माौजूद रहा। बताया गया कि पुलिस कार्रवाई को देख कुछ युवक युवतियों मौके से भागने में भी सफल हो गए लेकिन पुलिस पकड़ में आए युवक युवतियों से अब पुलिस द्वारा पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
इन स्पा सेंटरों पर दबिश
अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेही में संचालित क्वीन फाइव स्पा सेंटर में मुखबिर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा वहीं एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्पा सेंटर के दस्तावेज भी मांगे जिसमे सही जानकारी नहीं मिल सकी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को आपत्तिजन सामग्रिया भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है, साथ ही युवतियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पीके स्कूल के आगे एनएच में क्लाउड नाम से संचालित स्पा सेंटर में भी संदिग्ध गतिविधिया संचालित होने की जानकारी मिली जहां से दो युवकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है।