मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में पहुंचे दिव्यांग बच्चे और परिजन, डॉक्टरों ने किया समस्याओं का निदान

गुरुवार को श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में विशाल दिव्यांग जागरुकता शिविर का आयोजन बाल्य एवं शिशु रोग विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र रीवा द्वारा मेडिकल कॉलेज रीवा के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से अयोजित किया गया।

मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में पहुंचे दिव्यांग बच्चे और परिजन, डॉक्टरों ने किया समस्याओं का निदान

रीवा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज रीव ा के डीन डॉ सुनील अग्रवाल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ ज्योति सिंह रिटायर्ड एचओडी शिशु रोग विभाग रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्ष एचओडी शिशु रोग विभाग डॉ नरेश बजाज ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ दीपक द्विवेदी नोडल ऑफीसर क्षेत्र हस्तक्षेप केन्द्र ने किया। कार्यक्रम में डॉ नरेश बजाज ने दिव्यांग जागरुकता शिविर मं पहुंचे परिजनों और बच्चों को उपचार एवं समस्याओं के निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ दीपक द्विवेदी ने आए हुए मरीज और परिजनों के सवालों के जवाब देकर सरलता से उनकी समस्याओं का निदान किया। डॉ ज्योति सिंह ने दिव्यांग बच्चों बारे में जानकारी साझा की। उनके परिजनों का मार्गदर्शन किया।

डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन सोशल वर्कर संजय दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रेड क्रास, सामाजिक न्याय विभाग, आरबीएसके, डीईआईसी राजरानी सेवा संस्थान, प्रेमसा फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम त्रिपाठी संयोजक राष्ट्रीय न्याय, नेहा सोनी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, दीप्ति सिंह एवं उनकी टीम डॉ आशा, डॉ अश्वनी, रावेन्द्र सिंह ऑडियोलॉजिस्ट, संजय शुक्लीा, शुभम एवं पूरे रीवा संीााग से आए दिव्यांग बच्चे, उनके परिजन मौजूद रहे।