Congress CEC Meating: 140 सीटों पर हुई चर्चा, इस दिन जारी होगी 60 उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति( CEC )की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। मध्य प्रदेश विधानसभा की 140 सीटों पर मंथन हुआ। इसमें से पहली सूची 60 उम्मीदवारों की जारी की जाएगी। पहली सूची पितृ पक्ष के बाद नवरात्रि के दिन जारी कर दी जाएगी।

Congress CEC Meating: 140 सीटों पर हुई चर्चा, इस दिन जारी होगी 60 उम्मीदवारों की पहली सूची
सीईसी की बैठक

New Delhi। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस पीछे है, इसलिए अब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ताबड़तोड़ बैठक Delhi में कर रही है। शुक्रवार को भी बैठक का आयोजन किया गया। इसमें Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई ।बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेता शामिल थे ।बैठक में 140 सीटों पर मंथन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया है कि पहली सूची 60 उम्मीदवारों की जारी की जाएगी। यह सूची पितृ पक्ष के खत्म होते ही नवरात्रि के दिन जारी कर दी जाएगी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई है । कमलनाथ ने कहा कि अभी एक बार और चर्चा होगी। screening committee( स्क्रीनिंग कमेटी) की बैठक करेंगे ।प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे ।तभी लिस्ट फाइनल( final)करेंगे । श्राद्ध के बाद पहली लिस्ट अलाउंस  करेंगे। उसी रफ्तार से चल रहे हैं कि ताकि हम पहली लिस्ट 15 तारीख को अलाउंस (Allowance) कर सकें।

रीवा से महापौर अजय मिश्रा बाबा के नाम की चर्चा

दिल्ली में सीईसी की बैठक के साथ ही कयासों का दौर शुरू हो गया है। रीवा में भी टिकट  को लेकर लोग अभी से टिकट फाइनल करने लगे हैं। रीवा विधानसभा से अजय मिश्रा बाबा के टिकट फाइनल होने की चर्चा जोरों पर है। वहीं त्यौथर को लेकर भी अटकलों बाजार गर्म है। इसी विधानसभा सीट को लेकर ही कांग्रेस में बगावत के सुर बुलंद हुए हैं। सिद्धार्थ तिवारी राज ने कांग्रेस से ही किनारा करने का मन बना लिया है। यह सीट इस समय सबसे हाट सीट मानी जा रही।