सरकारी स्कूलों से मोहभंग, प्रदेश की 355 स्कूलों में लगा ताला, विंध्य की स्कूल भी शामिल

सरकारी स्कूलें गुणवत्ता में सुधार नहीं कर पाईं। भले ही सरकार नई योजनाएं लेकर आ रही हो। नई स्कूलें खोल रही हो लेकिन सरकारी स्कूलों का स्तर नीचे ही गिरता जा रहा है। अब इन्हें छात्र तलाशे नहीं मिल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश की 355 स्कूलों में ताला लगाने की नौबत आ गई। स्कूल शिक्षा विभाग को यहां पदस्थ शिक्षकों को छात्र नहीं होने के कारण अन्यत्र पदस्थ करना पड़ रहा है। इसमें विंध्य के जिलों की स्कूलें भी शामिल हैं।

सरकारी स्कूलों से मोहभंग, प्रदेश की 355 स्कूलों में लगा ताला, विंध्य की स्कूल भी शामिल
File photo

प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन घटा है
रीवा की तीन, सीधी की 2, सतना, मैहर की 40 स्कूल शामिल हैं
भोपाल/ रीवा। ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरु हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जोर शोर से प्रवेश उत्सव मनाया लेकिन इसका फायदा नहीं मिला। इस मर्तबा सरकारी स्कूलों में छात्रों का रजिस्ट्रेशन घटना है। यह सरकारी स्कूलों के लिए चिंता का विषय है। रीवा में तीन ऐसी प्राथमिक स्कूलें ऐसी भी हंै। जहां एक भी छात्रों का रजिस्टे्रशन नहीं हुआ। इन स्कूलों पर ताला लगा दिया गया है। रीवा से जिन स्कूलों को बंद किया गया है। इसमें जवा से एक और रीवा से दो स्कूलें शामिल है। जवा से जीपीएस कोटवा कैमोद सिंह, रीवा से जीपीएस स्कूल आदिवासी बस्ती खैरा शामिल हैं। इन दोनों स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को अन्यत्र भेजा जाएगा। संचालक लोक शिक्षण ने पत्र जारी किया है। शून्य नामांकन वाली शालाओं में पदस्थशिक्षकों की काउंसङ्क्षलंग कर अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा। इन स्कूलों के शिक्षकों की काउंसलिंग गुरुवार को सुबह 11 बजे डीईओ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इन शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से अन्य शालाओं में उपलब्ध रिक्त पद पर पदस्थ किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी संबंधितों की प्रारंभिक काउंसलिंग कर जानकारी तैयार करके रखेंगे। राज्य स्तर से दोपहर 12 बजे काउंसलिंग प्रारंभ होगी। काउंसलिंग जिला वार होगी। ऐसे शिक्षक को काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे उन्हें अनुपस्थित मानते हुए प्रशासकीय रूप से पदस्थ किया जा सकेगा।
कहां कितने स्कूलें हुई बंद
मप्र में आगर मालवा में दो, अशोकनगर में 5, बालाघाट में 1, बैतूल में चार, भिंड में 2, भोपाल में 6, छिंदवाड़ा में 6, दमोह में दो, दतिया में 3, देवास 10 स्कूलें बंद की गई है। इसी तरह गुना में तीन, ग्वालियर में 15 स्कूलें, हरदा में 6, इंदौर में 2, जबलपुर में तीन, कटनी में दो, खरगोन में 6, मंदसौर में 8 स्कूलें, मुरैना में 15, नर्मदापुरम में दो, नरसिंहपुर में 4, नीमच में 3, पन्ना में 8, रायसेन में 20, राजगढ़ में 14, रतलाम में 4, रीवा में तीन, सागर में 41, सतना और मैहर में 40, सिहोरमें 4, सिवनी में 16, शहडोल में दो, शाजापुर में 22 स्कूलें बंद हो गई हैं। यह सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की है। 25 जुलाई इन प्रायमरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की काउंसलिंग बुलाई गई है।