जिला संयोजक की गुस्ताखी, कलेक्टर के बुलाने पर भी नहीं आए और न ही दिया नोटिस का जवाब, निलंबित हुए

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने कलेक्टर को ही हल्के में ले लिया। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति के हास्टल की जानकारी के साथ जिला संयोजक को तबल किया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। हास्टल रहने लायक नहीं है। हास्टल में सुविधाओं का आभाव है। छात्राएं तक नहंी रह रही हैं। हास्टल के लिए की गई खरीदी की जानकारी मऊगंज कलेक्टर ने तलब की थी। वह भी प्रस्तुत नहीं की। बैठकों से भी लगातार नदारद रहते थे। पत्राचार का जवाब नहीं देते थे। इस पर कलेक्टर मऊगंज ने कार्रवाई का प्रतिवेदन कमिश्नर के पास भेज दिया था। कमिश्न रने इस लापरवाही को अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना। कमिश्नर ने जिला संयोजक देवेन्द्र ङ्क्षसह परिहार को निलंबित कर दिया है।

जिला संयोजक की गुस्ताखी, कलेक्टर के बुलाने पर भी नहीं आए और न ही दिया नोटिस का जवाब, निलंबित हुए
file photo

लापरवाह जिला संयोजक पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित, जिला संयोजक देवेन्द्र सिंह पर लगाए गए गंभीर आरोप
रीवा। कमिश्नर ने निलंबन आदेश में कहा है कि कलेक्टर जिला मऊगंज ने देवेन्द्र ङ्क्षसह परिहार क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक रीवा, मऊगंज के विरुद्ध निलंबन प्रस्ताव प्रस्तुत कर अवगत कराया था कि श्री परिहार अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की समीक्षा बैठक एवं प्रति बुधवार को आयेाजित टीएल बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहते हैं। इनके द्वारा विभागीय जानकारियां भी प्रस्तुत नहीं की जाती हैं। इस संबंध में कलेक्टर जिला मऊगंज श्री परिहार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए 23 जनवरी 2024 एवं 5 फरवरी 2024 को निर्देशित किया था। इसके बाद भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। अनुसूचिज जाति, जनजाति विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया कि हास्टलों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त पड़ी हैं। सीटों को भरने की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है। इसी प्रकार ट्राइबल छात्रावासों में विभिन्न सामग्रियों के आभाव की जानकारियां प्राप्त होने पर कलेक्टर मऊगंज ने पत्र जारी कर जिला स्तर पर हुई खरीदी प्रक्रिया की मूल नस्ती सहित उपस्थिति के निर्देश श्री परिहार को दिए थे। इसके बाद भी जानकारी प्रस्त नहीं की गई। इसके अलावा कलेक्टर के सामने प्रस्तुत भी नहीं हुए। देवेन्द्र सिंह परिहार ने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की लगातार अवहेलना की है। इसी मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है।
---------------
डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हां सम्हालेंगे रीवा और मऊगंज का चार्ज
इसी मामले में कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज देवेन्द्र सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। श्री परिहार को छात्रावासों में सामग्रियों की आपूर्ति में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गयी है। निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर रीवा निर्धारित किया गया है। श्री परिहार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को आगामी आदेश तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज के प्रभार के आदेश दिये हैं।