जनपद पंचायत का सब इंजीनियर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप
लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सब इंजीनियर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ बुधवार को ट्रैप किया है।
महिला सरपंच के पति की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
रीवा। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब इंजीनियर की शिकायत सरपंच पति सुशील कुमार पटेल निवासी करौदी गुढ़ ने की थी। बताया गया कि शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने रीवा के जलसा गार्डेन के पास स्थित सब इंजीनियर के निजी कार्यालय में उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया। डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि काम का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 1 लाख 42 हजार रुपए की रिश्वत सब इंजीनियर अनुराग पाण्डेय द्वारा मांग गई है। शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई आयोजित की। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी सब इंजीनियर के हाथ में रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए दी, सिविल डे्रस में मौजूद टीम ने आरोपी इंजीनियर को रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त टीम ने आरोपी सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है।
निर्माणकार्यो का मूल्यांकन व सीसी जारी करने मांगी रिश्वत
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के सब इंजीनियर अनुराग पाण्डेय द्वारा सरपंच पति से निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया गया कि ग्राम पंचायत में तीन अलग-अलग निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए सब इंजीनियर अनुराग पांडे द्वारा 1 लाख 42 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। उक्त मामले में फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम द्वारा शहर के जलसा गार्डेन के समीप की गई कार्रवाई के दौरान डीएसपी प्रमेंद्र कुमार एवं प्रवीण सिंह परिहार सहित लोकायुक्त टीम के निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय दल मौजूद रहा।