रीवा में जिला परियोजना समन्वयक हुए पद से मुक्त, कुर्सी हुई खाली

डीपीसी के पद पर पदस्थ देवकरण मिश्रा को पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके पद से मुक्त होने के बाद डीपीसी की कुर्सी खाली हो गई है। अब पूरी तरह से डीपीसी की कुर्सी प्रभार में चल रही है।

डीपीसी देवकरण मिश्रा विवाद के बाद हटा दिए गए थे अब स्कूल में पदस्थ किए गए
रीवा। आपको बता दें कि डीपीसी के पद पर देवकरण मिश्रा की पदस्थापना की गई थी। देवकरण मिश्रा की पदस्थापना के बाद विभाग भी सही चल रहा था। कार्यकाल के दौरान देवकरण मिश्रा पर पद पर भर्ती में रुपयों की डिमांड किए जाने के आरोप लग गए। ऑडियो भी वायरल हो गया। इसी मामले में देवकरण मिश्रा को कुर्सी से हटना पड़ा। देवकरण मिश्रा को हटा कर डीपीसी का प्रभार और डीडीओ मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 के प्राचार्य रामलल्लू दीपांकर को सौंप दिया गया। अब डीपीसी रहे देवकरण को पूरी तरह से कुर्सी से मुक्त कर दिया गया है। उनकी पदस्थापना के आदेश भी जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन के उप सचिव ने आदेश जारी कर देवकरण मिश्रा को जिला परियोजना समन्वयक के पद से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि सितलहा जिला रीवा में पदस्थ करने का आदेश कर दिया है। देवकरण मिश्रा की प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद अब डीपीसी का पद रिक्त हो गया है। डीपीसी की कुर्सी के लिए अब दौड़ शुरू हो गई है। वर्तमान में डीपीसी का पद प्रभार में चल रहा है।