रेवांचल एक्सप्रेस में गड़बड़ी, समय पर रवाना ही नहीं हो पाई

रीवा से छूटने और आने वाली ट्रेनें लेट चल रही है। यात्री परेशान हो रहे हैं। सभी ट्रेनों का सेड्यूल ही बिगड़ गया है। सोमवार को रेवांचल एक्सप्रेस ही समय पर नहीं छूट पाई। एक घंटे देरी से रवाना हुई। इसके पीछे वजह रेवांचल एक्सप्रेस में खराबी बताई जा रही है। इस दौरान यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी। समय पर पहुंचे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

रेवांचल एक्सप्रेस में गड़बड़ी, समय पर रवाना ही नहीं हो पाई
file photo

Vindhyabulletin.com Rewa । रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली रेवांचल टे्रन सोमवार को एक घंटे देरी से रवाना हुई। इस सुपरफास्ट टे्रन के एक एसी कोच की स्प्रिंग टूट गई, जिसकी जानकारी रेल कर्मचारियों को रोजाना मरम्मत के समय लगी। जानकारी होने पर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर डिपो से एक दूसरा कोच भेजा गया। विशेष इंजन यह कोच लेकर रात करीब साढ़े 8 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुँचा, जिसके बाद नया कोच ट्रेन में लगाया गया और उसके बाद टे्रन को रात 9.05 बजे भोपाल के लिए रवाना किया गया। बता दें कि उक्त टे्रन की रवानगी का निर्धारित समय रात 8.05 बजे है। इस प्रकार घंटे भर टे्रन के स्टेशन में खड़े रहने से यात्री परेशान रहे। इस भीषण गर्मी में जैसे-तैसे लोगों ने घंटेभर का समय गुजारा और फिर टे्रन के रवाना होने पर राहत की सांस ली।