जानते हैं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के कितने साल हो गए, जश्न की तैयारी कर रहा जीईसी
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को 60 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी को जाहिर करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज जश्न की तैयारी कर रहा है। 60 साल पूरा होने पर हीरक जयंती मनाई जाएगी। इसें पुरा छात्रों को भी न्यौता भेजा गया है।
8 से 10 नवंबर तक चलेेंगे कार्यक्रम
1500 से अधिक पुरा छात्रों को बुलाया जाएगा
रीवा। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में हीरक जयंती मनाई जायेगी। महाविद्यालय की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन होगा। हीरक जयंती का मुख्य कार्यक्रम 8 से 10 नवम्बर तक होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के 15सौ के लगभग पूर्व छात्र शिरकत करेंगे। इस जयंती समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रबंधन एवं एल्युमिनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उक्त जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता में दी गई। प्रेसवार्ता में एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव राजीव मित्तल ने बताया कि हीरक जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। इन कार्यक्रमों का एक समावेश किया जा रहा है, जिसके तहत 8 से 10 नवम्बर तक महाविद्यालय परिसर में समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह में तकनीकी मेले (टेक फेस्ट) का भी आयोजन होगा, जिसमें महाविद्यालय के होनहार छात्र अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि स्थापना के बाद से निरंतर महाविद्यालय विकास कर रहा है। अभी महाविद्यालय में छात्रों के लिए 6 नए कक्ष बने हैं। इसके अलावा, साढ़े 4 करोड़ की लागत से कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का नवीन भवन बन रहा है। एक नया ऑडाटोरियम भी बन रहा है। महाविद्यालय में 6 करोड़ की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास भी शीघ्र बनेगा, जिसका निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया जायेगा। चर्चा में डॉ अग्रवाल ने बताया कि केमिकल एनालिसिस जैसे टेस्ट के लिए महाविद्यालय मेंं प्रयोगशाला का अभाव है, जो प्रदेश के किसी भी सरकारी महाविद्यालय में नहीं है। ऐसी प्रयोगशाला हो तो इसका बहुत बढिय़ा लाभ छात्रों को मिलेगा।
कॉलेज और इंडस्ट्रीज को जोडऩा एसोसिएशन का लक्ष्य
वार्ता में एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष व एनटीपीसी के पूर्व चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य कॉलेज और क्षेत्र की इंडस्ट्रीज को जोडऩा है। ये काम अगर हो जायेगा तो महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत् हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एल्युमिनी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन भी दिया जाता है। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को शाम 4 से 5 बजे तक विशेष कक्षा होती है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार की मरम्मत भी कराई जायेगी, जिसे हीरक जयंती नाम दिया जायेगा। इस प्रवेश द्वार की नई डिजाइन एल्युमिनी एसोसिएशन द्वारा तैयार की गई है। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के सदस्य सत्यनारायण दुबे पूर्व जीएम रेलवे, विनय श्रीवास्तव, अमित तिवारी, रविशंकर पाण्डेय, एसपी तिवारी, आरपी तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।