क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम किस संसदीय क्षेत्र का आएगा, यदि नहीं तो यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव 2024 के मतों के गणना मंगलवार को होनी है। मप्र के 29 संसदीय सीटों के मतों की गिनती होगी। एक साथ मतगणना शुरू होगी। इस मतगणना में मप्र में सबसे पहले भिंड लोकसभा का परिणाम सामने आएगा। वहीं सबसे अंतिम में खजुराहों के परिणाम घोषित होंगे।

क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम किस संसदीय क्षेत्र का आएगा, यदि नहीं तो यहां क्लिक करें
File photo

सबसे पहले भिंड और सबसे अंत में खजुराहों का परिणाम आएगा
भोपाल। प्रदेश की 29 संसदीय सीट के लिए मंगलवार को जब मतगणना होगी, तो सबसे पहले भिण्ड लोकसभा का परिणाम सामने आएगा, जबकि सबसे अंत में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उम्मीदवारी वाले खजुराहों का नतीजा सामने आएगा।  निर्वाचन आयोग के अनुसार भिंड लोकसभा सीट में सबसे कम मतगणना टेबल लगाई गई है, यानि कि यहां पर 12 राउण्ड की मतगणना होगी। यहां के सबसे कम 12 राउंड, सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होंगे। जबकि सबसे देरी से परिणाम खजुराहों संसदीय सीट से आएंगे, क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले पवई विधानसभा में सबसे अधिक 24 राउंड की मतगणना होगी।  मतगणना के दौरान सबसे अधिक 28-28 टेबल लोकसभा संसदीय क्षेत्र बालाघाट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिवनी, मंडला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र केवलारी, लखनादौन और विदिशा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र  बुदनी में लगाई गई हैैं।
37,573 सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट
आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 35 हजार 211 वरिष्ठ मतदाता, 12 हजार 816 दिव्यांग मतदाता ने घर से मतदान किया। अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल 1,432 कर्मियों द्वारा मतदान किया गया। वहीं 39 हजार 510 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया। 37,573 सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।
22 हजार से अधिक अधिकारी कराएंगे गणना
प्रदेश में ईवीएम से गणना के लिए 3 हजार 883 टेबल तथा पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं। 22 हजार 595 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मतगणना सम्पन्न करायेंगे।
केंद्रीय सुरक्षा बल और एसएएफ तैनात :
राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में मतगणना के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 और एसएएफ की 45 कंपनियां लगी हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के 10 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किये गये हैं।
जिलों में लगाई गई स्क्रीन
मतगणना के परिणाम के लिए जिलों में स्क्रीन आदि पर व्यवस्था की गई है।  मतगणना उपरांत जुलूस, रैली आदि नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर ही निकाली जा सकेंगी।