अवैध संबंधों के शक में डॉक्टर की पीटपीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
रीवा में एक डॉक्टर की पांच लोगों ने नशा मुक्ति केन्द्र बुलाकर पीटपीटकर हत्या कर दी। परिजनों को इसकी भनक भी नहीं लगी। गंभीर हालत में अस्पताल छोड़ गए। परिजनों को अस्पताल से सूचना पहुंची। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक डाक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक महिला भी शामिल है।वहीं दो लोग फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। हत्या की वजह अवैध संबंधों को लेकर शक बताया जा रहा है।
न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र ढेकहा में हुई वारदात
संचालक सहित पांच पर हत्या का मामला दर्ज
रीवा । शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बीएचएमएस चिकित्सक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश माने से हड़कंप मच गया। आरोपी और उसके रिश्तेदारों को शक था कि चिकित्सक उसकी पत्नी से फोन में बात करता था। घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया कर 3 संदेेहियों को अपनी कस्टडी में लिया है। पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। मारपीट करने वालों नें डॉक्टर पर छेडखानी का आरोप लगाकर उसकी बेदम पिटाई की है जिससे घायल डॉक्टर की सोमवार की रात संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पदमधर कॉलोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में डॉक्टर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक निलेश तिवारी एवं उसके रिश्तेदारों ने मिलकर चिकित्सक के साथ मारपीट की जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सिविल लाइन, विश्वविद्यालय और अमहिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डायरेक्टर सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे नीलेश तिवारी ने मृतक डॉ. रुद्र सेन गुप्ता को फोन कर जरूरी काम से बैकुंठपुर चलने के लिए बुलाया। जब वो आफिस पहुंचे तो वहा पहले से पांच आरोपी मौजूद थे। बताया गया कि प्रसुन और उसका इस मामले में डा.सोनगुप्ता को पहले भी चेतावनी दे चुका था। पुलिस ने घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर शशांक तिवारी, प्रसून तिवारी व प्रियंका तिवारी को गिरफ्तार किया है जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश तिवारी और राजकुमार तिवारी फरार है। चर्चा है कि प्रसून तिवारी को शक था मृतक चिकित्सक उसकी पत्नी के साथ आपत्ति जनक बाते करता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में लगी हुई है। जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार कृष्णा नगर निवासी रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सा का कार्य करते थेबताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केन्द्र के डायरेक्टर, मैनेजर सहित अन्य लोगों के द्वारा चिकित्सक के ऊपर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई थी और छेडख़ानी का यह मामला सिविल लाइन थाने भी पहुंचा था, लेकिन रूद्र सेन गुप्ता को चोट लगी थी इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया और रूद्र सेन गुप्ता को एक बार फिर आरोपी अपने साथ ले गए और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।