सरकार के खिलाफ डॉक्टर, काली पट्टी बांध कर किया काम, आज जलाएंगे दवाइयों की होली

मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाएं के डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ ही हल्लाबोल दिया है। 20 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को काली पट्टी बांध कर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दवाइयों की होली जलाएंगे। शनिवार को उपवास रखकर सरकार को जगाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे।

सरकार के खिलाफ डॉक्टर, काली पट्टी बांध कर किया काम, आज जलाएंगे दवाइयों की होली

20 सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
रीवा।  श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने गुरुवार को काली पट़्टी बांध कर काम किया। कॉलेज के बाहर सभी चिकित्सक एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। डॉक्टर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह विरोध प्रदर्शन प्रदेशभर के चिकित्सक कर रहे हैं। इसमें चिकित्सा शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं के डॉक्टर भी शामिल हैं। गुरुवार को  श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर कॉलेज परिसर में एकत्र हुए। चिकित्सकों ने बताया कि यह चिकित्सकों के सम्मान की लड़ाई है। इसमें सभी चिकित्सक शामिल हैं। प्रदेशभर में यह प्रदर्शन चल रहा है। हर दिन चिकित्सक डेढ़ से दो बजे के बीच एकत्र होंगे और प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि अक्टूबर 2023 में कैबिनेट से जो चीजें पास हुई उनके आदेश आज तक जारी नहीं हुए। डीएसीपी आंशिक रूप से लागू हुआ लेकिन लाभ चिकित्सकों को अब तक नहीं मिल पाया। 7वें वेतनमान का लाभ भी डॉक्टरों को नहीं मिल रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों को 1 फीसदी वार्षिक इंक्रीमेंट मिलना था। वह भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा चिकित्सकों ने बताया कि जो डॉक्टर उसी विभाग में छोड़कर वहीं ज्वाइन कर रहे हैं, उन्हें प्री प्रोटेक्शन, सर्विस प्रोटेक्शन दिए जाने की मांग की जा रही है। टेक्नीकल रेजिग्नेशन की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कई मांगे मंत्रालय से मानी तो जा रही है लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दवाइयां एमपीपीएचसीएल की सप्लाई में अमानक और गुणवत्ताहीन मानी गई है लेकिन उन्हें ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया है। कंपनी पर एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है। जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा पर को लेकर कोई ठोक कदम नहीं उठाया गया है। जो भी विभाग के नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। उसमें विभाग के चिकित्सकों को भी शामिल किए जाने की मांग की गई है। चिकित्सकों ने बताया कि यह विरोध का पहला दिन है। हमेशा की तरह काम करेंगे और एक से डेढ़ बजे के बीच कॉलेज के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। हर दिन इसी तरह विरोध प्रदर्शन करेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि शुक्रवार को अमानक दवाइयों की होली जलाई जाएगी। शनिवार को उपवास रखा जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो सोमवार को सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।