एनेस्थीसिया का डॉक्टरों ने बच्चे को दे दिया ओव्हर डोज, फिर होश में नहीं आया
एनेस्थीसिया का डॉक्टरों ने एक बच्चे को ऐसा डोज दिया कि वह होश में ही नहीं आया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। डॉक्टरों की लापरवाही ने घर का दीपक बुझा दिया।
आपरेशन के पहले ही हो गई मौत, जिला चिकित्सालय में लापरवाही आई सामने
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल का है। सेमरिया थाना अंतर्गत कंजी निवासी प्रतीक सागर को हाॢनया की शिकायत थी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी थी। अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर के बताए अनुसार वह गत दिनों अस्पताल लेकर बेटे को पहुंचे और उसे आपरेश के लिए भर्ती करा दिए थे। गत दिनों उसे आपरेशन थिएटर में आपरेशन के लिए लिया गया। सुबह तकरीबन 10 बजे प्रतीक को बेहोशी का एक इंजेक्शन दिया गया लेकिन वह बेहोश नहीं हुआ। इसके बाद उसे दोबारा एक इंजेक्शन दे दिया गया और वह गहरी नींद में सो गया। एनेस्थीसिया का डबल डोज दिए जाने से बच्चे की हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल से आनन फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।