घरेलू गैस हुई 200 रुपए सस्ती, अब जानिए कितने रुपए में मिलेगा सिलेंडर
केन्द्र सरकार ने रसोई गैस में 200 रुपए की कटौती की है। नई दरें भी लागू कर दी गई है। अब लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर सिर्फ 929 रुपए में मिलेगी। केन्द्र की योजना का फायदा लोगों को मिलना शुरू हो गया है लेकिन मप्र सरकार की घोषणा का फिलहाल असर नहीं दिख रहा है।
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी किए जाने का एलान किया था। एलान करने के बाद ही घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कमी कर दी गई है। नई दरें भी लागू कर दी गई है। अब लोगों को गैस सिलेंडर 200 रुपए की कम कीमत पर मिलेगी। रीवा के गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि अब सिलेंडर 929 रुपए में मिलेगा। नई रेट जारी कर दिए गए हैं। हालांकि यह घटाई गई कीमतें सिर्फ उज्जवला योजना के हितग्राहियों के लिए ही लागू की गई है।
अभी इनकी घोषणा का नहीं हुआ असर
केन्द्र ने कीमतें घटाई तो इसका असर भी दिखने लगा। वहीं चुनावी साल में मप्र सरकार ने भी घोषणाएं की थी। सीएम ने कहा था कि सावन से ही घरेलू गैस सिलेंडर सभी लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलने लगेेगा। हालांकि इस घोषणा पर फिलहाल कोई भी आदेश एजेंसियों के पास नहीं पहुंचा है। इस आदेश पर अमल कैसे होगा। इसकी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। गैस की कीमतों में कमी की जाएगी या फिर लोगों को सब्सिडी की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। इस पर से पर्दा नहीं उठ पाया है।