डबल मर्डर: बुजुर्ग पति, पत्नी की गला घोंटकर की गई हत्या, खेत के बीच झोपड़ी में मिली लाश
मऊगंज के भाटी गांव में बड़ी वारदात हो गई। खेत की रखवाली के लिए बनाई झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति की गलाघोंटकर हत्या कर दी गई। पूरे कमरे को तहस नहस कर दिया गया। सुबह जब लोगों ने शव कमरे में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अब तक आरोपी पकड़ में नहंी आए हैं। आधा दर्जन संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीआईजी ने भी मौका स्थल का निरीक्षण किया है।
चोरी के इरादे से घर में अज्ञात बदमाशों के घुसने की आशंका
नींद खुलने पर की गई होगी हत्या, एसएफएल टीम मौके पर पहुंची
मऊगंज। मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना के उमरी माधवपुर निबिहा में रहने वाले यादव परिवार के वृद्ध दम्पत्ति मंगल यादव पिता जवाहर यादव (85) अपनी 80 वर्षीय पत्नी तेरसी यादव के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर भाटी जंगल के समीप दो कमरों का मकान बनाकर खेती करता था, जबकि उसके पुत्र गांव में ही परिवार समेत रहते थे। बताया गया है कि 25 दिसम्बर की रात करीब 7 बजे मंगल यादव का पुत्र प्रहलाद मिलने पहुंचा था। जिसके बाद वह देर शाम घर आ गया। लेकिन 26 दिसम्बर की शाम वृद्ध दम्पत्ति के पड़ोस में रहने वाले पाल परिवार के लोगों ने पुत्र को जानकारी दी कि तुम्हारे माता-पिता की चहलकदमी नहीं दिख रही है। जिसके बाद पुत्र समेत आस-पड़ोस के लोग घर के अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख कर सबके होश उड़ गये। पूरे घर में न सिर्फ सामान बिखरा पड़ा था बल्कि एक कमरे में वृद्ध की खटिया में लाश पड़ी थी तो दूसरे कमरे में उसकी पत्नी मृत हालत में पड़ी हुई थी। निर्दयतापूर्वक आरोपियों ने दोनों की हत्या कर दी थी।
खेत की रखवाली करते थे वृद्ध दंपत्ति
बताया गया कि मृतक मंगल यादव बीते कई वर्षो से उक्त स्थान में मकान बनाकर रह रहा था। वह करीब 13 एकड़ जमीन में काश्तकारी कर उसकी रखवाली करता था। घर में करीब 25 से 30 हजार रुपये एवं आभूषण रहते थे जो कि गायब बताए जा रहे हैं। बताया गया कि मृतक के पांच पुत्र हैं जो कि अपने पैतृक गांव घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उमरी बांधव में अपने-अपने परिवार समेत रहते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की पतसाजी में जुटी हुई है।
डीआईजी मौके पर पहुंचे, किया स्थल निरीक्षण
मऊगंज जिले में बीते बुधवार को वृद्ध दंपत्ति की गला घोंटकर किए गए डबल मर्डर केस में पुलिस को आशंका है लूट के बाद आरोपियों ने दंपत्ति की हत्या की है। पुलिस ने घटना के बाद आधा दर्जन संदेहियों को अपनी कस्टडी में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को रीवा से टीम मऊगंज घटना स्थल जांच के लिए पहुंची साथ ही उपपुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय भी घटना स्थल पहुंचकर जांच सहित कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। घटना के संबंध में डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार की रात घर पर अकेले रहने वाले वृद्ध दंपत्ति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंची थी। अंधेरा होने की कारण घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वारदात में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है इसमें कुछ संदहियों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। विदित हो कि मऊगंज जिले के भाटी के जंगल के पास रह खेती वाड़ी कर रहे वृद्ध दंपत्ति की आरोपियों ने गला घोंटकर हत्या की साथ ही घर के अंदर रखे पैसे और जेवरात चुराकर फरार हो गए। मऊगंज थाना के उमरी माधवपुर निबिहा में रहने वाले यादव परिवार के वृद्ध दंपत्ति मंगल यादव पिता जवाहर यादव (85) व उनकी 80 वर्षीय पत्नी तेरसी यादव को आरोपियों ने मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।