डॉ मनोज इंदूलकर और उनकी पत्नी ने कर दिया ऐसा काम की सब रह गए हैरान

मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज इंदूलकर ने बुधवार को वार्षिकोत्सव के दौरान सिंगिंग काम्पटीशन में जान फूंक दी। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। पत्नी डॉ पल्लवी इंदूरकर के साथ मंच में आवाज का जादू बिखेर दिया। उन्होंने बाजीगर का पत्नी के साथ गाना जाया। बाजीगर ओ बाजीगर, मेरा दिल था अकेला तून खेल ऐसा खेला तेरी याद में जागूं रात भर..। गाना सुनकर ऑडिटोरियम में मौजूद छात्रों ने जमकर तालियां बजाईं।

डॉ मनोज इंदूलकर और उनकी पत्नी ने कर दिया ऐसा काम की सब रह गए हैरान

कॉलेज में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम चल रहे हैं
ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसरों ने गाना गाकर बांधा समां
रीवा। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में इस समय वार्षिकोत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। मंगवार को कव्यांजलि का आयोजन हुआ। बुधवार को गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी हिस्सा लिया और छात्रों का हौसला बढ़ाया। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज इंदूरकर ने अपनी पत्नी डॉ पल्लवी इंदूरकर के साथ बाजीगर फिल्म का गीत गाया। दोनों पत्नी पत्नी को इस तरह छात्रों ने पहली बार मंच पर थिरकते और सुरों का जादू बिखेरते देखा। डॉ मनोज इंदूलकर और उनकी पत्नी ने बाजीगर का गाना गाकर समां ही बांध दिया। उनका गाना सुनकर छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ पंकज चौधरी ने भी सुरो का जादू बिखेरा। डॉ पंकज चौधरी ने ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए। मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओर लिए जाए गाना गाया। डॉ पंकज चौधरी ने जैसे ही गाना शुरू किया। ऑडिटोरियम में बैठे छात्रो ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। पूरा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। डॉ पंकज चौधरी के गाने को सुनकर सभी के होश उड़ गए थे। उन्होंने पूरी तय में गाना गाया। इसके अलावा अन्य डॉक्टरों ने भी मंच पर पहुंच कर गानें गाकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। सिंगिंग काम्पटीशन में प्रोफेसरों के अलावा छात्रों ने भी सिंगल और ड्यूअल सांग की प्रस्तुति दी। छात्रों ने अजीब दास्तां है ये, कहा शुरू कहां खतम, ऐ मंजिले हैं कौन सी, ना वो समझ सके न हम गानों की प्रस्तुति दी। जूडा अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में गानों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों सहित मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ चक्रेश जैन, डॉ प्रदीप निगम, डॉ बीनू सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ शंखपाणि महापात्रा, डॉ अर्जुन सिंह परमान, डॉ पीसी द्विवेदी, जूडा अध्यक्ष डॉ आशय द्विवेदी, डॉ महेन्द्र तिलकर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।