ड्रग इंस्पेक्टर ने रीवा के इस मेडिकल स्टोर को किया सीज, जानिए ऐसा कौस सी बेची जा रही थी प्रतिबंधित दवा

अवैध रूप से मेडिकल स्टोर में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री भी की जा रही थी। शिकायत के बाद दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दबिश दी। मौक पर पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया है। दुकानदार को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए समय दिया है।

रीवा।  मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी ने रीवा स्थित माधव मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। मौके पर दवाइयों की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नही पाया गया। प्रतिबंधित दवाइयों के बारे में गोलमोल जवाब दिया गया। इस पर एक्शन लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर नेदुकान को सील कर दिया गया है। संचालक को शीघ्र नोटिस जारी कर पूरा रिकॉर्ड मांगा जाएगा। इसके बाद लाइसेंस निरस्तगी की कार्रवाई की जाएगी। अंतिम अनुसंधान तक तथा आगे नियम विरूद्ध कार्य न कर सके इसलिए दुकान सील कर दिया गया है। प्रकरण के संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर श्री बट्टरी ने बताया कि पूरे जिले में निरंतर दुकानों की जांच जारी है । जहाँ भी नियम विरूद्ध मेडिकल स्टोर का संचालन पाया जायेगा। इसी प्रकार दुकान सील कर  लायसेंस निरस्तगी अथवा निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।