वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाई नशीली सिरप,3 आरोपी गिरफ्तार
हनुमना बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान नशीली सिरप की खेप बरामद हुई है। पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये तीन आरोपियों को भी पकड़ा है। सभी के खिलाफ हनुमना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
रीवा। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हनुमना चेकपोस्ट में परिवहन विभाग की टीम व पुलिस संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक एमपी 53 डी 0890 को रोककर चेक किया। तलाशी के दौरान वाहन से 350 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। ऐसे में पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसमें सवार आरोपी आशीष द्विवेदी उर्फ पिंटू पुत्र गोकरण प्रसाद 38 वर्ष निवासी खैरा रामपुर नैकिन, उमेश राव पुत्र जगेश्वर रावत 24 वर्ष निवासी खैरा एवं अर्पित शुक्ला पुत्र मिथिलेश शुक्ला 26 वर्ष्ज्ञ निवासी हनुमानगढ़ थाना चुरहट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नशे की खेप बनारस से लाना बताया गया। सभी के खिलाफ हनुमना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में प्रभारी हनुमना चेक पोस्ट रवि मिश्रा, थाना प्रभारी राम सिंह पटेल, परिवहन आरक्षक विवेक सिंह वैश्य, सूर्यभान लोधी, रवींद्र चतुवेर्दी, तारेश चौरसिया, अनुज सिंह आदि शामिल रहे।
ग्रामीण के घर से 18 नग गांजा के हरे पेड़ जब्त
डभौरा पुलिस ने तलरी गांव में दबिश देकर एक ग्रामीण के घर से 18 नग गांजा के हरे पेड़ों को जब्त किया है। जिसके बाद ग्रामीण को पकड़ कर थाना ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तलरी गांव में रहने वाले इंद्रेश कुमार तिवारी पुत्र जीवनलाल तिवारी ने अपने घर के आंगन में गांजा के पेड़ लगा रखा है। पुलिस ने दबिश दिया तो मौके से 18 नग हरे पेड़ जब्त हुये। जिनका वजन करीब 14 किलो 5 सौ ग्राम था। यह कार्रवाई सोमवार की शाम की गई है।