कार से हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने पकड़ डाला, कीमत जानें तो हो जाएंगे हैरान

कार में लोड नशीली सिरप की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। बिछिया पुलिस ने सिलपरा में दबिश देते हुये कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब 2 लाख रुपये की 9 पेटी नशीली सिरप बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

कार से हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने पकड़ डाला, कीमत जानें तो हो जाएंगे हैरान

REWA. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात मुखबिर  से सूचना मिली थी कि सिलपरा में एक खाली प्लाट के पास कार में सवार कुछ व्यक्ति नशीली सिरप की बिक्री करने के प्रयास में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिछिया भूमेश्वरी चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देश पर रेड कार्रवाई किया। पुलिस को आता देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम इस्लामुद्दीन उर्फ छोटे खान पुत्र नसीबुद्दीन खान 34 वर्ष निवासी बिछिया तकिया एवं मोहज्जम अली पुत्र रमजान अली 30 वर्ष निवासी खैराबाद जिला सीतापुर उत्तर  प्रदेश बताया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 4359 को जब्त किया, जिसमें 9 पेटी नशीली सिरप लोड थी। उक्त सिरप की कीमत 1 लाख 99 हजार 8 सौ रुपये बतायी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई। इसके बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

6 पेटी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रीवा। गढ़ पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। अनुमान है कि चुनाव को देखते हुये अवैध शराब का भंडारण युवक के द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के देवास गांव में एक युवक अवैध शराब के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही दबिश दी गई। जहां से विजय बहादुर पुत्र जयकरण पटेल 30 वर्ष निवासी देवास थाना गढ़ को गिरफ्तार किया गया। युवक के पास से पुलिस को 6 पेटी अवैध शराब मिली है। ऐसे में उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


अवैध मदिरा बिक्री के खिलाफ आबकारी का अभियान जारी
 विधानसभा चुनाव को देखते हुये कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमला अवैध मदिरा बिक्री, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को टीम ने वृत्त रीवा अ में कार्यवाही किया है। इस दौरान ग्राम गढ़वा  में अशोक द्विवेदी की दुकान से 20 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम झिरिया शिवपुरवा में शांति कोल के मकान से 12 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम टीकर  में जानकी जायसवाल के मकान से 100 किलोग्राम लाहन, गीता जायसवाल के मकान से 80 किलोग्राम लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। इसके अलावा मदिरा दुकान टीकर के पास गुमटी पर अवैध रूप से मदिरा पान करवा रहे उमाशंकर जायसवाल के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी दल द्वारा गड्डी-रामपुर नैकिन रोड में गश्त की गई। _निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मलिन बस्तियों को संवेदनशील माना गया है। जिसके चलते आबकारी दल द्वारा झिरिया, शिवपुरवा में गश्त_ की गई। साथ ही टीकर  एवं गोविंदगढ़ मदिरा दुकान में मदिरा के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला मुख्य आरक्षक रामगोविंद गहरवार, आरक्षक अमित सिंह, उमाकांत तिवारी, रविप्रकाश मिश्रा, आदित्य सिंह, पूनम अग्रवाल नगर सैनिक मनोज दुबे सम्मिलित रहे।