ठेले गुमटियों में पियक्कड़ टकरा रहे थे जाम से जाम, तभी धमक गई आबकारी टीम, कई पकड़ाए
सड़क के किनारे सड़कों पर जाम से जाम टकराने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को हाका अभियान चलाया। ठेले गुमटियों में बैठाकर शराब पिलाने वालों के खिलाफ टीम ने कार्रवाई भी की। आबकारी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कई कार्रवाई होता देखकर मौके से रफूचक्कर हो गए।
शहर के चौक चौराहों पर चलाया गया हांका अभियान
रीवा। आपको बता दें कि पियक्कड़ों ने सार्वजनिक स्थलों को ही मयखाना बना दिया है। खुलेआम जाम से जाम टकराते हैं। इनके खिलाफ पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है। स्थितियां अराजक हो गई है। लोग सड़कों से निकल नहीं पाते। पुलिस की उदासीनता के कारण आबकारी विभाग को ही मोर्चा सम्हालना पड़ा। आबकारी टीम ने समान नाका फ्लाइओवर के नीचे, रतहरा बाईपास, पीटीएस चौराहा रोड एवं सिरमौर चौराहा फ्लाइओवर के नीचे मदिरा पान करने एवं कराने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की। 12 न्यायलीन प्रकरण बनाए गए हैं। इसके अलावा रात्रि-गस्त के दौरान मदिरा दुकान के आस-पास अंडा ठेलों पर अवैध रूप से मदिरापान करवाने वालों के साथ ही ठेला मालिकों को ठेलों पर शराब न पिलाने की समझाईस भी दी गई। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलवंशी, शबनम बेगम परिवीक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक वीणा पयासी, नेहा प्रजापति एवं अदिति अग्रवाल के साथ आरक्षक उमाकान्त तिवारी, अतुल बागरी , वेदप्रकाश तिवारी , अखिलेश शुक्ला एवं नगर सैनिक आरती साकेत शामिल रहे।