साल के अंतिम दिन इस वजह से नहीं आई भीड़, अब साल के पहले दिन से बंधी है उम्मीद
चिडिय़ाघर में साल के अंतिम दिन उम्मीद से कम ही भीड़ पहुंची। सारे ताने बाने पर पानी फिर गया। मौसम का असर ज्यादा रहा। ठंड के कारण पर्यटक चिडिय़ाघर तक नहीं पहुंचे। अब प्रबंधन को साल के पहले दिन का इंतजार है। उम्मीद है कि इस दिन जो कसर अधूरी रह गई है। वह पूरी हो जाएगी। 10 हजार से अधिक की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
भारी भीड़ की थी उम्मीद लेकिन आए सिर्फ 2224 पर्यटक
साल के पहले दिन 8 से 10 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद
रीवा। ज्ञात हो कि मार्तण्ड ङ्क्षसह जूदेव चिडिय़ाघर विंध्य का सबसे खास पर्यटन स्थल है। यहां हर वर्ष साल के अंतिम और नए साल के पहले दिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। इसी को देखते हुए चिडिय़ाघर प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए थे। चार पार्किंग स्थल, अतिरिक्त पुलिस बल, वनमंडल से 84 वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। सफारी की सैर कराने के लिए 5 बसें भी तैनात की गई थी। साल के अंतिम दिन उम्मीद थी कि 8 से 10 हजार लोगों की भीड़ पहुंचेगी लेकिन सुबह से ही मौसम के यूटर्न के कारण प्रबंधन की उम्मीदों पर पानी फिर गया। सुबह आसमान पर बादल छाए थे। ठंडी भी कुछ ज्यादा ही थी। ठंडी हवाएं भी कहर बरपा रही थी। यही वजह है कि पर्यटक व्हाइट टाइगर सफारी तक पहुंचे ही नहीं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी छुट्टियां नहीं थी। इसके कारण भी सरकारी कर्मचारी बच्चों के साथ नहीं पहुंच पाए। अब उम्मीद नए साल के पहले दिन से है। 8-10 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
पर्यटकों के लिए रहेगा विशेष प्रबंध
नए वर्ष के आगमन एक जनवरी को महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में पर्यटकों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस दिन पर्यटकों की बड़ी संख्या का अनुमान करके अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। इस संबंध में व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए आठ टिकट काउंटर बनाए गए हैं। वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए दोपहिया वाहनों की दो तथा चार पहिया वाहनों की भी दो अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। नए साल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने तथा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ-साथ चिकित्सा दल एवं फायर ब्रिागेड भी तैनात रहेंगे। व्हाइट टाइगर सफारी में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सतना मण्डल के 58 वन कर्मी, रीवा वनमण्डल के 25 वनकर्मी, एक उप वनमण्डलाधिकारी तथा 2 वन परिक्षेत्र अधिकारी को तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करेंगे। व्हाइट टाइगर सफारी के प्रवेश टिकट में पर्यटकों की सुविधा के लिए निर्देश अंकित किए गए हैं। इनका पालन करते हुए नए वर्ष की खुशियाँ मनाएं। नए साल में व्हाइट टाइगर सफारी आने वाले पर्यटक अपने साथ चल रहे बच्चों एवं बुजुर्गों का ध्यान रखें। वन्यप्राणियों के साथ न तो किसी तरह की छेड़छाड़ करें न ही उन्हें खाद्य सामग्री दें। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पर्यटकों की निगरानी की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।