डिप्टी सीएम निरीक्षण के दौरान ठेकेदार शंकर कृष्णानी पर भड़के, बोले ऐसा ही करना है काम तो रीवा से बाहर करो

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे। निर्माण कार्य की धीमी चाल पर डिप्टी सीएम ठेकेदार शंकर कृष्णानी पर भड़क गए। बोले यदि ऐसे ही काम करना है तो रीवा से बाहर काम करो। यहां जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी शिकायत मिल रही है कि 5 हजार रुपए स्क्वेयर फीट जमीन लेकर उसे 5 हजार रुपए में बेच रहे हो। उन्होंने तुरंत काम करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम निरीक्षण के दौरान ठेकेदार शंकर कृष्णानी पर भड़के, बोले ऐसा ही करना है काम तो रीवा से बाहर करो

निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश
रीवा। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र्र शुक्ल ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के विस्तार के लिए नए विंग के निर्माण स्थल, निर्माणाधीन कैंसर यूनिट तथा डॉक्टरों के निर्माणाधीन आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के विस्तार के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य भवन के पीछे सीवर लाइन, बिजली की लाइन, ऑक्सीजन सप्लाई लाइन को शीघ्र शिफ्ट कराकर नए विंग का निर्माण शुरू कराएं। नए भवन का निर्माण इस तरह से करें कि वर्तमान भवन के साथ जुड़कर यह सुगमता से रोगियों को उपचार सुविधा के लिए उपलब्ध हो सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से कराएं। उपचार के लिए नवीनतम मशीन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भवन का निर्माण समय सीमा में पूरा कराएं जिससे कैंसर रोगियों को उपचार सुविधा दी जा सके। भवन के निर्माण के संबंध में आवश्यक अनुमति तत्काल जारी कराएं। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉक्टरों के आवास निर्माण देखकर भड़क गए
 उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलोनी परिसर में बनाए जा रहे डॉक्टरों के आवासीय भवन परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी प्रगति को देखकर भड़क गए। उन्होंने ठेकेदार शकर कृष्णानी पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ठेकेदार को कहा कि यदि ऐसा ही काम करना है तो रीवा से बाहर चले जाओ। यहां पर आपकी जरूरत नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं। निर्माण कार्यों में देरी सहन नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यों के लिए सभी तरह की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। केवल इच्छाशक्ति की कमी के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है।