ईओडब्लू हुआ एक्टिव, सतना में 14 हजार की रिश्वत लेते आरआई को किया गिरफ्तार
लंबे समय बाद ईओडब्लू भी एक्टिव हुआ है। सतना में ईओडब्लू ने राजस्व विभाग के आरआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरआई किसान से सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। 14 हजार रुपए लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।
आरआई पहले दो हजार ले चुका था, 14 हजार लेते पकड़ा गया
रीवा। ईओडब्लू रीवा की टीम ने राजस्व विभाग के आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सतना के सर्किट हाउस के पास राजस्व निरीक्षक को कृषक से 14 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरआई ने यह रिश्वत फरियादी से जमीन का सीमांकन करने के नाम पर मांगी थी, जिस पर फरियादी द्वारा 2 हजार रुपए पूर्व में ही आरआई को दिए जा चुके थे जबकि शुक्रवार को बकाया रिश्वत की रकम 14 हजार लेते उसे सुबह करीब 11 बजे आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रीवा की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक सतना में राजस्व विभाग के आरआई अजय सिंह को रीवा इओडब्लू की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सतना के बिरसिंहपुर निवासी फरियादी रमेश पांडे के द्वारा इओडब्ल्यू कार्यालय रीवा में आरआई अजय सिंह द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरआई अजय सिंह द्वारा जमीन का सीमांकन करने के नाम पर 40 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले में आरआई द्वारा फरियादी से बतौर एडवांस रिश्वत में 26 हजार की रकम पूर्व में ही ली जा चुकी थी, जबकि बकाया 14 हजार देना बाकी था। फरियादी की शिकायत सत्यापन में सही पाए जाने के बाद इओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई सुनियोजित कर आरआई अजय सिंह को फरियादी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी आरआई के विरुद्ध ईओडब्ल्यू द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान ये रहे शामिल
इओडब्लू रीवा की टीम द्वारा सतना में की गई कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरी. संतोष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री सहित दल शामिल रहा।