फिर विवादों में शिक्षा विभाग, अब बीआरसीसी का रुपए लेते वीडियो हुआ वायरल

स्कूल शिक्षा विभाग का विवादों से गहरा नाता है। अब तक शिक्षक नशे में ही स्कूल पहुंच रहे थे। अब नया मामला बीआरसीसी के रुपए लेने का आ गया है। बीआरसीसी मऊगंज का रुपए लेते हुए का वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट तक पहुंची तो हड़कंप मच गया।

मऊगंज का मामला, 7 हजार रुपए लेते वीडियो में आ रहे नजर
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग में हर दिन कोई न कोई करामात होते ही रहते हैं। कुछ दिन पहले बोदाबाग में एक शिक्षक शराब के नशे में फर्श पर लोटते मिले थे। इसके बाद जवा हेडमास्टर का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ। फिर प्राचार्य का हेडमास्टर को पीटने का वीडियो वायरल हुआ। अब बीआरसीसी मऊगंज का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बीआरसीसी एक व्यक्ति से रुपए लेते नजर आ रहे हैं। वीडियों एक व्यक्ति बीआरसीसी 7 हजार रुपए नगद देते हुए दिख रहा है। बीआरसीसी मऊगंज रुपए लेने के बाद राशि किसी को देने की बात कह रहे हैं। साथ ही दोनों पक्ष में चर्चा की जा रही है। रुपए देने वाला व्यक्ति आदेश मांग रहा है। बीआरसीसी आदेश भेजने को बोल रहा है। मोबाइल पर ही आदेश भेजने के लिए कहा जा रहा है। इस पर बीआरसीसी एक या दो दिन में आदेश को भेजने की बात कह रहा है। रुपए देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि मस्त रिपोर्ट बनाइएगा, जिससे हमारा काम चलता रहे। इसके बदले आप जो भी कहेंगे जैसी व्यवस्था कहेंगे हम सब करेंगे। बीआरसीसी सामने वाले व्यक्ति को आश्वासन देते दिख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह पूरा मामला मध्यान्ह भोजन और स्व सहायता समूह से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में फिर हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में जब मऊगंज बीआरसीसी से वायरल वीडियो के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर दी।