सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति से सहमा शिक्षा विभाग, डीईओ ने जारी किया नया फरमान
सरकारी स्कूलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने फरमान जारी किया है। छमाही परीक्षा के दौरान भी कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी और दूसरी पाली में कक्षाएं लगेंगी।
छमाही परीक्षा के दौरान भी कक्षाएं लगाने के दिए गए निर्देश
पहले परीक्षा होगी फिर लगेगी छात्रों की क्लास
रीवा। स्कूलों में पदोन्नति और युक्तियुक्तकरण के चक्कर में पढ़ाई नहीं हुई। कोर्स पिछड़ गया है। ऐसे में अब छमाही परीक्षा के परिणाम ने टेंशन बढ़ा दी है। यही वजह है कि परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर छमाही परीक्षा के समय भी कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। प्रथम पाली में परीक्षा का आयोजन करने और द्वितीय पाली में आगामी दिवस की परीक्षा के विषय की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा तिमाही परीक्षा के परिणामों की समीक्षा करते हुए कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर रेमेडियल कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 4 दिसंबर को होने वाली नेशनल एचीवमेंट सेर्व की परीक्षा की तैयारी प्रतिदिन कराए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शिक्षकों के क्रमोन्नति एवं स्वत्वों का निराकरण शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।