इलेक्शन 2023: 17 फार्म स्क्रूटनी में निरस्त, अब सिर्फ 121 ही बचे
नामांकन फार्म दाखिल किए जाने के बाद मंगलवार को स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी में 8 विधानसभा से 17 नामांकन फार्म रिजेक्ट हुए। 121 फार्म वैध पाए गए। कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरा था। अब इनके पास 2 नवंबर को नाम वापसी का समय रहेगा।
रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में की गई। सभी रिटर्निंग आफीसर कक्ष में उम्मीदवारों क भरे गए फार्मों की जांच की गई। जांच के उपरांत जिन उम्मीदवारों के फार्म में गड़बड़ी थी। उन्हें अवैध कर दिया गया। वहीं जो फार्म सभी कोरम पूरा कर रहे थे। उन्हें वैध कर दिया गया है। रीवा जिला के 8 विधानसभा में दिनभर स्क्रूटनी का काम हुआ। 30 अक्टूबर तक कुल 130 उम्मीदारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से 17 नामांकन पत्र उम्मीदवारों के निरस्त हो गए। अब सिर्फ 121 ही बचे हैं।
मऊगंज में अब 12 अभ्यर्थी बचे
विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 12 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि उमेश त्रिपाठी आम आदमी पार्टी, प्रदीप कुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी, भैयालाल बहुजन समाज पार्टी, सुखेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, नूर मोहम्मद समाजवादी पार्टी, रामबहादुर पटेल पीपुल पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) तथा सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नामांकन पत्र जाँच के दौरान वैध पाए गए। जबकि निर्दलीय अभ्यर्थियों ददन प्रसाद मिश्रा, ध्रुवनारायण मिश्रा, ब्राम्हदत्त मिश्रा, महरूननिशा एवं सुशीला गुप्ता के नामांकन पत्र संवीक्षा के उपरांत वैध पाए गए।
रीवा में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध मिले
रीवा में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर दीपक पटेल आम आदमी पार्टी, मधुमासचन्द्र सोनी बहुजन समाज पार्टी, इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेन्द्र शुक्ल भारतीय जनता पार्टी, अब्दुल बफाती अंसारी समाजवादी पार्टी, अमित कुमार तिवारी मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी, अविनाश श्रीवास्तव अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, डॉ तोषण सिंह सपाक्स पार्टी, एडवोकेट रविशंकर माझी पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), रहस लाल नेशनल जागरण पार्टी तथा रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी के नामांकन वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थी प्रदीप कुमार बसोर, रामकिशन नीरत, सुनील सोनी खड्डी 42, सुमित सिंह एवं सुशील मिश्रा सबके महाराज के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान वैध पाए गए।
मनगवां में 14 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए
विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां में 14 अभ्यर्थियों इंजीनियर नरेन्द्र कुमार भारतीय जनता पार्टी, बबिता साकेत इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामायण साकेत बहुजन समाज पार्टी, वरूण अम्बेडकर (विक्की) आम आदमी पार्टी, गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी, जोखूलाल प्रजापति पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), प्रीती वर्मा (साकेत) समाजवादी पार्टी, मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी) तथा रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों दिनेश कुमार सतनामी, पन्नाबाई प्रजापति, रमेश चन्द्र, राजनारायण तथा शिवदास कोरी के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
-----------------
गुढ़ में एक भी निरस्त नहीं हुआ, 21 वैध पाए गए
विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ में 21 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि कपिध्वज सिंह भइया साहब इंडियन नेशनल कांग्रेस, नागेन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी, प्रखर प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी, सरोज रवीन्द्र कोल बहुजन समाज पार्टी, एडवोकेट अमरजीत कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, अमरेश पटेल समाजवादी पार्टी, धीरेन्द्र सिंह पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मूल निवासी यज्ञ निवास यादव पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), लालमणि त्रिपाठी कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया, विजय मिश्रा जनसेवा ड्रायवर पार्टी तथा पं. शिवमोहन शर्मा राष्ट्रवादी भारत पार्टी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों मो. जुम्मन, दयाशंकर पाण्डेय, धीनेन्द्र, प्रदीप कुमार त्रिपाठी उर्फ दिलीप भैया, बृजेन्द्र मिश्रा, रन्नूलाल साकेत, राकेश कुमार पाण्डेय, राम जियावन गुप्ता, रामनिवास विश्वकर्मा तथा ललन प्रसाद साकेत (मैनेजर) के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
--------------------
सिरमौर में 14 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध मिले
विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में 14 अभ्यर्थियों कान्ति कुमार कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट), दिव्यराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, रामगरीब कोल इंडियन नेशनल कांग्रेस, विष्णुदेव पाण्डेय, बहुजन समाज पार्टी, सरिता पाण्डेय आम आदमी पार्टी, अविनाश शुक्ला राष्ट्रवादी भारत पार्टी, देवेन्द्र कुमार शुक्ला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मनोज कुमार विन्ध्य जनता पार्टी, रोहिणी प्रसाद कुशवाहा पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), लक्ष्मण तिवारी समाजवादी पार्टी, शिवकुमार कुशवाहा जन अधिकार पार्टी तथा शिवप्रसाद साहू बहुजन मुक्ति पार्टी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों छेदीलाल कोल तथा लालमणि कुशवाहा के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
--------------------
सेमरिया में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध मिले
विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया में 16 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि अभय मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस, के. पी. त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी, पंकज सिंह बहुजन समाज पार्टी, नागेन्द्र सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, नागेन्द्र सिंह कल्चुरी आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों उमेश कोल, कमलभान सिंह, तीरथ प्रसाद कोल, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी (भूतपूर्व सैनिक), राकेश प्रसाद पाण्डेय, राम किशन निरत, संतोष श्रीधर उपाध्याय, श्रीधर दुबे, डॉ रजनीश प्रजापति, सुधीर कुमार साकेत तथा हाफिज मो. अली के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
त्योंथर में 3 निरस्त हुए 13 वैध पाए गए
विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर में 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। देवेन्द्र सिंह बहुजन समाज पार्टी, महर्षि सिंह आम आदमी पार्टी, रमाशंकर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, सिद्धार्थ भारतीय जनता पार्टी, अरूण कुमार विन्ध्य जनता पार्टी, कमलधानी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, पुष्पराज पाल राष्ट्रीय बहुजन शक्ति दल, रामलाल जन अधिकार पार्टी, संगीता कोल पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) तथा त्रिनेत्र शुक्ला समाजवादी पार्टी के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार निर्दलीय अभ्यर्थियों रामकली, शिरोमण कुशवाहा तथा हरिशंकर के नामांकन पत्र वैध पाए गए।
नामांकन पत्र 2 नवम्बर तक वापस लिये जा सकते हैं
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये नामांकन पत्र 2 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक वापस लिये जा सकते हैं। नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा तथा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।
---------
विस शेष बचे रिजेक्ट हुए
मऊगंज 12 02
रीवा 16 02
त्योंथर 13 03
सेमरिया 16 04
मनगवां 14 00
गुढ़ 21 00
सिरमौर 14 03
देवतालाब 15 03
योग 121 17