बढ़ रहे थे विद्युत हादसे और आपूर्ति हो रही थी प्रभावित तो इस अधिकारी ने लगा दी सब की क्लास

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने शनिवार को जेई और डीई की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने सभी को दो टूक कहा कि जिले में बिजली सप्लाई किसी भी कीमत में अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए। बिजली की जुड़ी शिकायतें आने पर तुरंत उनका निराकरण करें। इसके अलावा मेंटीनेंस के दौरान हो रहे हादसों को गंभीरता से लिया जाए। काम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। बिना परमिट लिए मेंटीनेंस और सुधार कार्य नहीं किए जाएं। ऐसा करने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

बढ़ रहे थे विद्युत हादसे और आपूर्ति हो रही थी प्रभावित तो इस अधिकारी ने लगा दी सब की क्लास

बढ़ते विद्युत हादसों और सप्लाई को लेकर हुआ मंथन, एसई ने लगाई क्लास
रीवा।  कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रीवा और मऊगंज में सुरक्षित एवं निर्वाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं की शनिवार को वृत्त कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विद्युत सप्लाई किसी भी कारण से प्रभावित होने पर अतिशीघ्र अटेंड कर कम से कम समय में विद्युत सप्लाई बहाल की जाए। विद्युत सप्लाई मेंटीनेंस के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान दें कि लाइन में काम करने वाले कार्मिक सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। विद्युत सप्लाई के लिएसुधार की स्थिति निर्मित होने पर परमिट अनिवार्य रूप से लें। परमिट की जानकारी कनिष्ठ अभियंता स्तर तक दें। विद्युत व्यवस्था सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। समय रहते ओव्हर लोडेड फीडरों के लोड को आवश्यकतानुसार बांटकर बेहतर विद्युत सप्लाई आम उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाए। मेंटेनेंस कार्य के लिए विद्युत अवरोध होने की जानकारी सभी प्रेस, व्हाट्सअप ग्रुप एवं जन प्रतिनिधियों को जरूर उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा, पूर्व संभाग सुशील यादव, पश्चिम संभाग के आशीष बैन, त्योंथर संभाग से अल्पा ठाकुर, मऊगंज संभाग से सुशांत सोनल, एसई कार्यालय से डीई ओपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।