मौत बन कर टूटा बिजली का तार, महिला की चली गई जाान

बिजली विभाग के घटिया काम ने एक महिला की जान ले ली। खंभे से तार टूट कर सीधे महिला के ऊपर जा गिरा। करंट लगने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बादा परिजनों ने जमर हंगामा मचाया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के मौके पर आने को लेकर अड़े रहे। जब तक विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। हंगामा जारी रहा। पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया।

मौत बन कर टूटा बिजली का तार, महिला की चली गई जाान

Rewa। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत खैरा गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महिला हैण्डपंप से नहा कर वापस घर लौट रही थी, इसी दौरान बिजली के खंभे से मेन सप्लाई लाइन का तार टूटकर महिला के ऊपर गिर गया जिससे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला खैरा निवासी ममता तिवारी 35 वर्ष है। अपने घर से हैण्डपंप नहाने के लिए गई थी। घर वापस आ रही थी उसी समय बिजली का तार टूटा जिसकी वो चपेट में आ गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के मर्चुरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
शिकायत के बाद भी नहीं किया गया सुधार
बिजली तार टूटने से करंट की चपेट में आई महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया।  बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार बिजली तार को ठीक करने अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन तार का सुधार नहीं किया गया जिससे महिला की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस की समझाइस और कार्रवाई के भरोसे के बाद परिजन शांत हुए।
पूरे जिले में ऐसे ही हैं हालात
रीवा जिला में केबलीकरण और कंडक्टर का काम घटिया तरीके से किया गया। करोड़ों रुपए के कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया। इसी का नतीजा है कि अब सारे केबलीकरण और 11केवी लाइन के तार टूट टूट कर गिरने लगे हैं। विद्युत विभाग की लाइनें खतरनाक हो गई हैं। गांव में लगी केबिल जल और कट चुकी हैं। इनके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई जगहों पर जमीन में केबिल और तार झूल रहे हैं। इसके कारण भी हादसों की संख्या बढ़ रही है। इस तरफ विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।