विद्युत विभाग के पेंशनर्स का रीवा में लगेगा जमघट, 70 पार वालों का होगा सम्मान
रीवा में विद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों का जमघट लगेगा। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ बड़ा आयोजन करने जा रहा है। मानस भवन में यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 70 वर्ष की आयु पूरी करने वाले विद्युत पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। इस प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन मानस भवन में 7 फरवरी बध्ुावार को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।
विद्युत पेंशन हित रक्षक संघ का सम्मान समारोह 7 को
रीवा। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष, सुनील गारगव महामंत्री होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईके त्रिपाठी मुख्य अभियंतारीवा क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एवं एसपी तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरडी मिश्रा प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष, पृथ्वी पाल सिंह माथरु संरक्षक जबलपुर, केके मनवारे अध्यक्ष शाखा भोपाल, बीएल पटेल प्रांतीय उपाध्यक्ष रीवा क्षेत्र, भीमसेन सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभारी सीधी एवं शहडोल, रीवा शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में सम्मान समारोह होगा। विंध्य क्षेत्र के सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया के 70 से अधिक विद्युत पेंशनर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी तरह अन्य जिलों से भी विद्युत पेंशनर 70 वर्षीय सम्मान में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है। विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संध के अध्यक्ष एसपी निगम ने रीवा क्षेत्र के विद्युत पेंशनर साथियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।