मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मचारी, आरक्षक ने अधिक बिल आने पर पीटा, मामला दर्ज

विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार मारपीट हो रही है। फिर एक कर्मचारी को उपभोक्ता ने पीट दिया। इसके बाद पीडि़त स्टाफ के साथ बिछिया थाना पहुंचा और मारपीट करने वाले आरक्षक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करा दिया है।

मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मचारी, आरक्षक ने अधिक बिल आने पर पीटा, मामला दर्ज
file photo

लगातार हो रहे विद्युत कर्मचारियों पर हमले
मीटर लगाने गए थे, तभी अधिक बिल आने पर की मारपीट
रीवा। आपको बता दें कि शहर के अंदर सभी उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदले जा रहे हैं। उसकी जगह पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। शहर संभाग अंतर्गत गुढ़ चौराहा फीडर जोन क्रमांक 1 में पदस्थ सहायक लाइन मैन कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा पिता माणिक प्रसाद मिश्रा उम्र 58 वर्ष निवासी गायत्री नगर पुलिस लाइन गया था। पुलिस लाइन में 48 कालोनी कमरा नंबर 7/3 में राधिका साकेत के घर पर आउटसोर्स कर्मचारी और मीटर रीडर अमित तिवारी के साथ बिजली मीटर लगा रहे थे। इसी दौरान कमरा नंबर 7/8 में रहने वाले पुलिस आरक्षक शंकर साकेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सहायक लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। पुलिस आरक्षक घर पर अधिक बिल आने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि अचानक अधिक बिल कैसे आ रहा है। आरक्षक के गाली देने का सिलसिला नहीं थमा। इसका विरोध किया तो आरक्षक ने सहायक लाइनमैन कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट होता देख साथी कर्मचारियों ने बीचबचाव किया। इसके बाद भी पुलिस आरक्षक उन्हें धमकियां देता रहा। मारपीट में सहायक लाइनमैन को कई जगह चोट आई। सभी कर्मचारी मारपीट की शिकायत लेकर सीधे बिछिया थाना पहुंचे। बिछिया थाना में आरक्षक शंकर साकेत के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 132, 121(1), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।