लोगों के घरों की होने वाली है बत्ती गुल, क्योंकि इन लोगों ने नहीं किया है एक काम, यदि आप भी रह गये हैं पीछे तो रहें सावधान

दो महीने जमकर बिजली का उपयोग करने वालों को झटका लगने वाला है। सुबह से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। अब अलग अलग टीमें काम नहीं करेंगे। पैटर्न बदला हुआ नजर आएगा। ट्रांसफार्मर से जुड़े जितने भी बकायादार होंगे। सब के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। 20 टीमें कनेक्शन काटने के लिए मैदान में उतारी जा रही है।

लोगों के घरों की होने वाली है बत्ती गुल, क्योंकि इन लोगों ने नहीं किया है एक काम, यदि आप भी रह गये हैं पीछे तो रहें सावधान
file photo

25 करोड़ का मिला है शहर संभाग को लक्ष्य, 13 दिन में वसूलना है
रीवा। ज्ञात हो कि चुनाव के कारण विद्युत विभाग ने अप्रैल महीने में कनेक्शन काटने का अभियान नहीं चलाया। सभी कर्मचारी चुनाव कराने में व्यस्त रहे। यही वजह है कि इस महीने विद्युत विभाग शहर संभाग की टीम जोर शोर से मैदान में उतरने की तैयारी में है। अप्रैल पेड मई में विद्युत विभाग शहर संभाग को 25 करोड़ रुपए का टारगेट मिला है। लक्ष्य की वसूली के लिए टीम ने कमर कस ली है। कार्यपालन अभियंता शहर संभाग नरेन्द्र मिश्रा ने 20 टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को बकायादारों की लिस्ट थमा दी गई है। सुबह 6 बजे से ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। यदि सुबह उठने पर घर की बिजली गुल मिले तो समझ जाइए कि कार्रवाई हो गई है। बिना शिकायत किए सीधे बिल जमा करने के लिए ही उपभोक्ताओं को दौड़ लगाना होगा।
कनेक्शन काटने के पैटर्न में किया गया बदलाव
विद्युत विभाग बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने तो उतरेगा लेकिन उनका पैटर्न बदला हुआ नजर आएगा। अब ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी बकायदारों को एक साथ टारगेट किया जाएगा। एक ट्रांसफार्मर से छोटे बड़े जितने भी बकायादार रहेंगे। सभी का कनेक्शन चुन चुन कर काटा जाएगा। इसके बाद ही टीम आगे बढ़ेगी। अब इस तरह की कार्रवाई से मोहल्ले में कोई भी बकायदार बच नहीं पाएगा।
------------
उपभोक्ता यदि परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द बिल जमा कर दें। 20 टीमें बनाई गई हैं। शनिवार से बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान शुरू किया जा रहा है।
नरेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता
शहर संभाग, रीवा