बिजली कर्मचारियों पर आधी रात को कार सवार बदमाशों ने किया हमला, इस बड़ी फैक्ट्री से जुड़े हमलावरों के तार

बिजली शिकायत का निराकरण पहुंचे विद्युत विभाग के लाइन स्टाफ पर आधी रात को हमला हो गया ।चार बदमाश कार में सवार होकर पहुंचे और विद्युत कर्मचारी से गाली गलौज कर बेसबॉल से हमला कर दिया। लाइन स्टाफ को हमले में भारी चोट लगी है। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की गई है । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है । हमला करने वाले कर्मचारियों में एक वीटीएल के कर्मचारियों का लड़का भी बताया जा रहा है उसका नाम और कार नंबर सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

बिजली कर्मचारियों पर आधी रात को कार सवार बदमाशों ने किया हमला, इस बड़ी फैक्ट्री से जुड़े हमलावरों के तार

आधी रात को विद्युत विभाग शहर संभाग के अधिकारी पहुंचे थाना 

सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई मारपीट की शिकायत

रीवा। इस भीषण गर्मी में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं इस तपती दोपहर और दिन रात विद्युत विभाग के कर्मचारी 24घंटे निर्वाध बिजली देने में लगे हुए हैं। पहले की तुलना में बिजली से जुड़ी शिकायतें कई गुना बढ़ गई है। ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं तार गल रहे हैं। इन सारी शिकायतों का निराकरण करने विद्युत विभाग के पास सीमित संसाधन है। फिर भी शिकायतों का निराकरण करने में विभाग लगा है । वहीं दूसरी तरफ इन विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमले किए जा रहे हैं । शुक्रवार शनिवार की रात को शहर संभाग के लाइन स्टॉफ पर हमला कर दिया गया।पीडि़त  लाइन स्टाफ मनभरण कुशवाहा पिता रामखिलावन कुशवाहा उम्र 61 वर्ष निवासी कंजी थाना सेमरिया अपने हमराह स्टाफ कृष्ण केशव वर्मा, रामजी दहिया, राजमणि विश्वकर्मा के साथ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है । पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं।  15 जून को शहर संभाग में उनकी फ्यूज काल में ड्यूटी  रात्रि 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक सीढ़ी वाले वाहन क्रमांक एमपी 17 जेडसी 9954 में सहायक लाइनमैन कृष्ण केशव वर्मा, हेल्पर रामजी दहिया, ड्राइवर राजमणि विश्वकर्मा के साथ लगाई गई थी। विद्युत कार्यालय अमहिया गल्ला मंडी में रात करीब 1:00 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि रानी तालाब सिंधी कॉलोनी गेट नंबर चार के सामने ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है। केबिल भी जल गई है । जिसके कारण लाइट बंद है । शिकायत मिलने के बाद मौके पर सुधार के लिए पहुंच गए। करीब 1:30 बजे एक बलेनो कर क्रमांक एमपी 17 सीसी 6397 उनके पास आकर रुकी। कार में चार बदमाश सवार थे। कार रोकने के बाद कार सवार बदमाशों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी । गाली गलौज करने लगे । इसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने इसका विरोध किया । जिसके बाद बदमाश बेसबाल का डंडा कार से निकाल लाए और हमला कर दिया। मारपीट में कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है बेसबॉल के डंडे से विद्युत कर्मचारियों से मारपीट किए जाने के बाद विद्युत कर्मचारी ने हल्ला मचाया तो लोग जुट गए । तब जाकर कार सवार मौके से भागे। मारपीट की सूचना विद्युत कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।  जिसके बाद आधी रात को विद्युत विभाग शहर संभाग के वरिष्ठ अधिकारी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। सिटी कोतवाली थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में बलेनो कार क्रमांक के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भादवि की धारा 353 332 188 294 323 506 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरटीओ के पोर्टल में जब कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 6397 की पड़ताल की गई तो विद्युत कर्मचारियों को यह कार शुभम शर्मा पिता अनिल कुमार शर्मा निवासी गोड़हर की मिली है। विद्युत कर्मचारी की मानें तो यह है कार वीटीएल कंपनी में काम करने वाले अनिल शर्मा के बेटे के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस इस मारपीट के मामले की जांच पड़ताल कर रही है।