इन दो की लापरवाही से इलेक्ट्रानिक दुकान जलकर हो गई खाक

नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चिल्ला बाजार में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग भड़क गई। सीएमओ से मदद मांगी। उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। दमकल गाड़ी के ड्राइवर को फोन लगाया तो उसे फोन बंद कर लिया। इस लापरवाही से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। व्यापारी सड़क पर आ गया। स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

इन दो की लापरवाही से इलेक्ट्रानिक दुकान जलकर हो गई खाक

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार चिल्ला बाजार में जय प्रकाश गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक दुकान हैं। यह दुकान क्षेत्र की सबसे बड़ी है। रोज की तरह संचालक गुरुवार की रात भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात करीब 2 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद संचालक मौके पर पहुंचा। पुलिस व नगर परिषद को अवगत कराया। लेकिन नगर परिषद से सहायता नहीं मिल पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त सीएमओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने अपना पलड़ा झाड़ लिया। जबकि एक बार फोन उठाने के बाद दमकल चालक ने मोबाइल ही बंद कर लिया। ऐसे में आग भड़कती गई और देखते ही देखते पूरी दुकान स्वाहा हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू
नगर परिषद से मदद नहीं मिली। दमकल वाहन नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने अपने घर में लगे सबमर्सिबल मोटर पंप से आग बुझाने की कोशिश की। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  तब तक दुकान के भीतर रखा लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया।
इस वजह से लगी आग
घटना स्थल पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के करने के बाद आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण विद्युत शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। जिसके वजह से आग फैली और पूरे दुकान को आगोश में ले लिया। इस घटना ने व्यापारी को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है।
शहर में भी फास्ट फूड की दुकान में भड़की आग


शहर के न्यायालय के सामने स्थित हाकर्स कार्नर में संचालित फास्ट फूड की दुकान में शुक्रवार की सुबह अचानक से आग भड़क गई। घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। उक्त दुकान धोबिया टंकी निवासी नियाज अंसारी की बतायी जा रही है। जिसके द्वारा हाकर्स कार्नर में बावर्ची नाम से फास्ट फूड की दुकान संचालित किया जा रहा है। आग लगने का कारण विद्युत शार्ट-सर्किट बताया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर आधे घंटे की मशक्कत पर काबू पाया है।