कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक डे, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों ने 1 अप्रैल को ब्लैक डे के रूप में मनाया। केन्द्र सरकार की एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंच कर पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

रीवा। नेशनल मूव्हमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान एवं परमानंद डेहरिया प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 1 अप्रेल से देश में लागू होने वाली यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन बाहली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। 1 अप्रैल को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। नेशनल मूव्हमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के संयोजक डॉ सुनील तिवारी, जिला अध्यक्ष रामपाल गौतम,प्रांतीय सदस्यस राकेश गौतम, रमाकांत शुक्ल के संयुक्त नेतृत्व में कर्मचारी एवं शिक्षक मार्तण्ड स्कूल क्रमांक तीन के प्रांगण में एकत्रित हुए। यूपीएस के विरोध में नारेबाजी करते हुए सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे। शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट रीवा में एकत्रित होकर यूपीएस के विरोध में पीएम एवं सीएम के नाम जिलाधीश के माध्यम से हुजूर तहसीलदार को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से एनपीएस, ओपीएस को वापस लेने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। संयोजक डॉ सुनील तिवारी ने इस दौरान कहा की देश में दो विधान चल रहे हैं। कर्मचारियेंा के लिए शेयर आधारित एनपीएस, यूपीएस लागू की जा रही है। वहीं माननीयों के लिए पुरानी पेंशन लागू है। उन्होंने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसमें प्रमुख रूप से डॉ सुनील तिवारी, राकेश गौतम, रमाकांत शुक्ला, शशिभूषण मिश्र, रविकरण पाण्डेय, राजेश शुक्ला, कमलनयन त्रिपाठी, सुषमा उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, अखिलेश शुक्ला, अखिलेश पाण्डेय, प्रभानंद पटेल, लक्ष्मीकांत गर्ग, रामजी पटेल, प्रियंका सिंह, किरण तिवारी, सीताराम त्रिपाठी, अशोक सर्राफ, मंगलेश्वर तिवारी, अर्जुन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, पंकज पाण्डेय, अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।