ऐसी चोरी पुलिस ने भी नहीं देखी, घर का नजारा देख सब रह गए दंग
चोरों की हरकत जानकर आप भी चौंक जाएंगे। एक सूने मकान में घुसे चोरों ने सिर्फ कीमती समान पर हाथ ही साफ नहीं किया। घर में तांडव भी मचाया। जिन्हें वह चुरा कर नहीं ले जा सकते थे। वह तोडफ़ोड़ डाला। पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। पुलिस घर के अंदर का नजारा देख कर दंग रह गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस उन्हें तलाश करने में जुटी हुई है।
रीवा। मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जिउला का है। मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त के दिन जिऊला में प्रिया मिश्रा पति स्व. कमलेश मिश्रा के सूने आवास को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर के अंदर घुसने के बाद पहले कीमती सामान की तलाश किए हैं। सोने, चांदी के आभूषण पर हाथ साफ करने के बाद घर के अंदर लगे लाखों के रुपए के सामान को नुकसान पहुंचाया है। सब कुछ तोड़ फोड़ डाला। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़त के मुताबिक चारों ने चार नग कान के आभूषण, चांदी की बिछिया, बाइक की बैट्री उठा ले गए। इसके अलावा घर में लगी एलईडी टीवी, डीवीडी सहित घेरेलू सामान को तोड़ दिया। घटना की शिकायत पीडि़त परिवार ने सिटी कोतवाली पुलिस से की है।
किरायादार भी बाहर गए थे
पीडि़त महिला प्रिया मिश्रा के पति आर्मी में थे। जिनका निधन हो चुका है। महिला बच्चों को पढ़ाने के लिए हैदराबाद में रहती है। जिऊला में स्थित माकान में एक किरायादार हैं। लेकिन वह भी 9 अगस्त से घर में नहीं थे। काम के चलते बाहर गए थे। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में कम उम्र के लड़के वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नाबालिग कर रहे वारदात
इस समय वारदातों को अंजाम देने में नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल किया जाता है। नाबालिग के पकड़े जाने पर इन पर गंभीर मामले भी दर्ज नहीं होते। बाल सुधार गृह में ही रखा जाता है। यही वजह है कि अपराधी इन नाबालिग से ही सारे अपराध करा रहे हैं। अधिकांश चोरियों में पुलिस के हाथ नाबालिग ही हाथ लग रहे हैं। यह पुलिस और समाज के लिए चिंता का विषय है।