रीवा में हुई एक चोरी के आगे फिल्मों की कहानियां भी हो जाएंगी फेल, पुलिस ने किया खुलासा तो सुन कर उड़ गए होश

रीवा में एक ऐसी चोरी हुई कि सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। इस चोरी का खुलासा जब पुलिस ने किया तो सुनने वालों को यकीन ही नहीं हुआ। अक्सर फिल्मों में ही ऐसी चोरियों की योजना बनाते देखा गया था लेकिन रीवा के चोरों ने फिल्मों को मात दे दी। साबुन से चाबी बनाई और नकली चाबी से एजेंसी में हाथ साफ कर दिया। जिस एजेंसी में चोरी हुई इसका मास्टर माइंड भी वहीं काम करने वाला कर्मचारी ही निकला। पुलिस ने चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

रीवा में हुई एक चोरी के आगे फिल्मों की कहानियां भी हो जाएंगी फेल, पुलिस ने किया खुलासा तो सुन कर उड़ गए होश

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
तीन आरोपी पकड़े गए, एजेंसी का कर्मचारी निकला मास्टर माइंड
 रीवा। ई-बाइक एजेंसी के गोदाम से स्कूटी, बैटरी, चार्जर सहित लाखों की चोरी हुई थी। पीडि़त एजेंसी संचालक ने मामले की शिकायत समान थाना में दर्ज करवाई थी।  09 लाख 55 हजार रु. कीमत का समान पार किया हो गया था। इस चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। इस मामले में समान थाना प्रभारी जे.पी पटेल ने बताया कि सोमवार को एजेंसी संचालक विकास पाण्डेय निवासी प्लाट न. 48,49 शंकराचार्य नगर नियर रेलवे स्टेशन भोपाल हाल मुकाम न्यू रतहरा जिउला नियर 4 सीजन मैरिज गार्डन विंध्य मोटर्स दुकान के संचालक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 फरवरी को जब वह अपनी  एजेंसी में पहुंचे तो एक स्कूटी, 13 ई-स्कूटियों की लाइट, 14 नग बैटरी, 16 नग चार्जर चार्जर व 02 नग हेलमेट नही थे। एजेंसी संचालक ने एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी पर ही संदेह जताया था। आशीष पाण्डेय निवासी ग्राम कैमहाई के पास दुकान की डुप्लीकेट चाबी रहती थी। उसी के द्वारा चोरी करने की शंका जताई गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी के कब्जे से ई-स्कूटी सहित अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त कर ली गई।
----------


इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम
ई-बाइक एजेंसी के गोदाम से स्कूटी, बैटरी, चार्जर सहित लाखों की चोरी के मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़े  हैं। डुब्लीकेट चाबी बनाकर आरोपियों ने गोदाम का ताला खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीडि़त एजेंसी संचालक ने मामले की शिकायत समान थाना में दर्ज करवाई थी। साबुन के माध्यम से शातिर कर्मचारियों ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर  09 लाख 55 हजार रु. कीमत का समान पार किया था।
ये आरोपी पकड़ाए
समान पुलिस ने मामले में आरोपी आशीष पाण्डेय निवासी कैमहाई को गिरफ्तार किया। आरोपी ने घटना के बाद अपने साथी किशन उर्फ कृष्णा वर्मा निवासी बोदाबाग एवं हिमान्शु यादव निवासी इटहा को उक्त सामग्री विक्रय की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों साथियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।