12 सितंबर से परीक्षाएं और अब तक नहीं मिली किताब, एबीवीपी ने घेरा
स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों पर भारी पड़ रही है। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में पढऩे वाले छात्रों को अब तक नए सत्र की किताबें तक नहीं मिली है। किताबें नहीं मिलने से छात्रों की पढ़ाई चौपट हो गई है। 12 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है। अब ऐसे में किताबें नहीं मिलने से परेशानियां बढ़ गई हैं। इसी लापरवाही का ेलेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
Rewa। शासकीय उत्कृष्ट मार्तंड क्रमांक 1 विद्यालय में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने प्रदर्शन किया। परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में व्याप्त समस्यायों को लेकर प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय इकाई अध्यक्ष सागर पांडेय ने बताया कि आगामी 12 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षाएं शुुरु होने वाली हैं किंतु अभी तक सभी छात्रों को पुस्तकें नहीं मिली, लिहाजा शीघ्र सभी छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन में उठाई गई। साथ ही, विद्यालय में कक्षाएं सुचारू संचालन कराने की मांग मुख्य रुप से रखी गई। ज्ञापन में बताया गया कि सभी छात्रों के लिए विद्यालय में शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है, अतएव शुद्ध पेयजल छात्रों को मुहैया कराया जाये। रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जायें। विद्यालय में शौचालय की शौचालय की उत्तम व्यवस्था की जाये। नगर विद्यालय प्रमुख अमन सिंह बघेल ने कहा कि अगर 15 दिवस के अंदर ये मांगे पूर्ण नहीं होती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान सोनाली शुक्ला, पशुपतिनाथ पांडेय, ऋ षभ तिवारी, अर्पित मिश्रा, रोहित साहू सहित विद्यालय की परिषद इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोचिंग देने के लिए शिक्षकों से आवेदन आज तक
शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं छात्रावास में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विशेष कोचिंग जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टडेड एकाउंटेन्सी, कंपनी सेकेट्री जैसी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाये जाने हेतु शिक्षकों के चयन के लिए 25 अगस्त तक अपरान्ह 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित है। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी एवं वाणिज्य समूह में बही खाता एवं अर्थशास्त्र विषय के लिए शिक्षकों का चयन किया जायेगा।
छात्रवृत्ति नवीनीकरण के प्रस्ताव 31 अगस्त तक भेंजे
अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र-छात्राओं की नवीनीकरण छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के आवेदन सत्यापन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति हेतु अत्यधिक लंबित है। जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग डीएस परिहार ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य से अपेक्षा की है कि लॉक आवेदन पत्र 31 अगस्त तक अनिवार्य स्वीकृत कर पोर्टल में डीएससी लगाकर संबंधित छात्रों की उपस्थिति लॉक करते हुये, नोडल संस्थाएं अशासकीय महाविद्यालयों के प्रस्ताव सत्यापन के पश्चात उपलब्ध कराने के लिये विलंब की स्थिति निर्मित होने/सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने के लिये संबंधित संस्था प्रमुख उत्तर दायी होगें।