सड़क पर उतरा आबकारी विभाग, वाहनों की हुई पड़ताल, 4 तस्कर गिरफ्तार
गुरुवार की रात को आबकारी विभाग की टीम ने सड़कों पर उतर कर वाहनों की जांच की। बसें चेक की। चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी करते 4 लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से शराब बरामद की गई है। इनके खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।
रीवा। ज्ञात हो कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला रीवा की वृत्त रीवा ब ने गुरुवार को कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतरी। अवैध विक्रय,संग्रह एवम आसवन पर कार्यवाही के लिए विशेष उपलम्भन दल का गठन किया गया है। इसी दल ने वृत्त रीवा ब में कार्यवाही की। आबकारी दल ने रात्रि गश्त के दौरान 4 व्यक्तियों के कब्जे से मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किये गए। आबकारी दल द्वारा ख़ाम्हा टोल नाका में अवैध मदिरा परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान निकलने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। बसों का भी निरीक्षण किया गया। बसों में सवार यात्रियों के लगेज भी चेक किए गए। बस की डिग्गी की भी चेकिंग की गई। लोडर वाहनों की भी तलाशी ली गई। इतना ही नहीं आबकारी दल ने रीवा शहर के विभिन्न ढाबों की चेकिंग की। संचालकों को अवैध मदिरा पान न कराने की समझाइश दी गयी। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गुरुवार की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, संगीता द्विवेदी, वेदप्रकाश तिवारी , रवि प्रकाश मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, अतुल कुमार बागरी, आशीष गुप्ता सम्मिलित रहे।