आबकारी विभाग ने पकड़ी 3 लाख की अवैध शराब, 12 प्रकरण बनाए
आबकारी विभाग ने नईगढ़ी क्षेत्र में दबिश देकर देशी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। करीब 3 लाख कीमत की अवैध शराब जब्त की। 12 के खिलाफ प्रकरण भी बनाए।
रीवा। आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी वृत्त मऊगंज में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम नईगढ़ी जायसवाल मोहल्ला में राजेश जायसवाल के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, अनीता जायसवाल के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, राजदुलारी जयसवाल के रिहायशी मकान से 600 किलोग्राम महुआ लाहन, विनीता जयसवाल के रिहायशी मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम पहाड़ी मे संजना गुप्ता के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम शुक्लगवा में सरिता केवट के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन, सविता केवट के रिहायशी मकानसे 120 किलोग्राम महुआ लाहन,ग्राम शाहपुर में सुरेश साकेत के रिहायशी मकान से 400 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम हरदी में प्रेम साकेत के रिहायशी मकान से 08 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, रज्जन साकेत के रिहायशी मकान से 700 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 25 लीटर हाथ भट्टी में मदिरा, विमल साकेत के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहान तथा 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम फूल मे घनश्याम सिंह के रिहायसी मकान से 65 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 85 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की है। इन सभी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुल 12 प्रकरणों में 2780 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 68 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 65 पाव देशी प्लेन तथा 85 पाव गोवा व्हिस्की, बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 1775 रुपए आंकी गई है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल,आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षक,वेदप्रकाश तिवारी, उमाकांत तिवारी,प्रदीप सिंह चौहान,अखिलेश शुक्ला, आशीष गुप्ता,महिला आरक्षक विद्या सिंह, पूनम अग्रवाल शामिल रहे।