आबकारी विभाग ने कई गांवों में दी दबिश, पकड़ी अवैध शराब

आचार संहिता लगने के बाद आबकारी विभाग पूरे जोश में है। हर दिन अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शराब दुकानों की जांच की जा रही है। शनिवार को भी चाकघाट और रीवा वृत्त की टीम ने कई गांवों में दबिश दी। 4 लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। प्रकरण दर्ज किया गया है। सड़कों पर भी टीम ने उतर कर वाहनों की जांच की।

आबकारी विभाग ने कई गांवों में दी दबिश, पकड़ी अवैध शराब

 रीवा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी  विभाग ने वृत्त चाकघाट एवं रीवा अ में कार्यवाही किया है। इस दौरान ग्राम चंदई खटिया में सुरभि मांझी के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, प्रद्युम्न मांझी के मकान  से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम संदोह में चंद्रपाल कोरी के रिहायशी मकान से 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ग्राम  बाबा की बरौली में मुन्नीलाल पटेल की दुकान से 135 पाव प्लेन मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया है। वहीं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट बॉर्डर पर थाना प्रभारी चाकघाट ऊषा सोमवंशी एवं अर्ध सैनिक बल आईटीबीपी के जवानों के साथ वाहनों की चेकिंग की गई। चाकघाट-चंद्रपुर एवं गढ़ी-जवा रोड में गश्त की गई। आबकारी दल द्वारा गढ़ी, चाकघाट एवं निपनिया मदिरा दुकान में मदिरा के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य आरक्षक रमागोविंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, उमाकांत तिवारी, विद्या सिंह, रवि प्रकाश मिश्रा, पूनम अग्रवाल, नगर सैनिक मनोज दुबे सम्मिलित रहे।