आबकारी ने दी घरों में दबिश, अवैध शराब पकड़ी गई

आबकारी विभाग की अवैध शराब विक्रय, संग्रह और आसवन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को सिरमौर और चाकघाट में कार्रवाई की गई। कई घरों में दिबश दी गई। इस दौरान घरों से आबकारी विभाग ने कच्ची शराब, महुआ लाहन और अवैध विदेशी शराब जब्त किया। 6 लोग पकड़े भी गए। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आबकारी ने दी घरों में दबिश, अवैध शराब पकड़ी गई

REWA. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला रीवा की वृत्त चाकघाट एवम सिरमौर कार्रवाई की गई। आबकारी दल ने ग्राम कांकर में उषा साकेत के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,  माया साकेत के मकान से 100 किलोग्राम लाहन, रंनु देवी कोल के मकान से 100 किलोग्राम लाहन एवम 02 लीटर कच्ची मदिरा,  राजेश साकेत के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा,राजकली साकेत के मकान से 40 किलोग्राम लाहन,  ग्राम अतरैला में पुष्पराज सिंह के मकान से 100 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद कर प्रकरण कायम किया। आबकारी दल ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सोनौरी-चाकघाट -कोरांव रोड में गश्त की गई। आबकारी दल द्वारा सोहागी,कटरा एवम लालगांव में मदिरा दुकानों के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया।  मंगलवार की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला मुख्य आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक उमाकांत तिवारी,अमित सिंह,प्रदीप सिंह,आदित्य सिंह ,विद्या सिंह,रविप्रकाश मिश्रा नगर सैनिक मनोज दुबे,सरोज पांडेय सम्मिलित रहे।