आबकारी टीम ने दी दबिश तो उड़ गए होश, आलमारी के नीचे बना रखा था शराब छुपाने का तहखाना
शराब तस्कर अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए जाने क्या क्या तरीका अपनाते हैं। शराब को छुपाने के लिए हर जुगत भिड़ाते हैं लेकिन पकड़े ही जाते हैं। मंगलवार को आबकारी विभाग ने मऊगंज वृत्त अंतर्गत एक गांव में दबिश दी। शराब पैकार के ठिकाने पर तलाशी शुरू की तो उनके होश ही उड़ गए। दीवार पर बनी आलमारी के निचले खंधे में पैकार ने तहखाना बनाया हुआ था। इसी में शराब की बोतले छुपा रखी थी। आबकारी टीम ने जब बोतले निकालनी शुरू की तो गिनती ही नहीं खत्म हो रही थी। कई पाव शराब जब्त की गई।
ग्राम करनामपुर और ग्राम गोरमा में की कार्रवाई
रीवा। शराब तस्करों के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दबिश दी। शराब छुपाने के लिए दीवार में बनी आलमारी में शराब छुपाने के लिए तहखाना बना रखा था। आबकारी विभाग ने जब घर की तलाशी ली तो शराब छुपाने का जुगाड़ देखकर दंग रहे गए। आलमारी में बने तहखाना को थर्माकोल से छुपाकर रखा गया था। जब टीम ने शराब निकालना शुरू किया तो उनके होश ही उड़ गए। कई पाव अंग्रेजी और देशी प्लेन शराब निकली। आबकारी टीम ने मऊगंज वृत्त के ग्राम करनामपुर में रामकरण बसोर, धर्मेन्द्र कोल, ग्राम गोरमा में मिथुन कोल के घर से 17 हजार 760 रुपए की शरबा जब्त की। तीनों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया। यह कार्रवाई उप निरीक्षण शबनग बेगम और मनोज कुमार बेलवंशी की मौजूदगी में हुई।