Exit Poll: कहां बन रही किसकी सरकार, जानने के लिए देखिए एग्जिट पोल की राय
चुनाव आयोग के एग्जिट पोल से प्रतिबंध खत्म होते ही पांच राज्यों में अनुमानित आकड़ों का दौर शुरू हो गया। कई एजेंसियों ने पांच राज्यों में पार्टियों की जीत हार आंकड़ों से तय कर दी। मप्र में भाजपा की सरकार बनने का कई एजेंसियों ने दावा किया है। वहीं छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस और राजस्थान में 50-50 है। मिजोरम में दोनों ही दिग्गज पार्टियां दौड़ से बाहर दिख रही हैं। हालांकि जिन पार्टियों को हार दिख रही है। वह उसे स्वीकार नहीं कर रहा है। 3 दिसंबर को मतगणना का इंतजार करने की बात कह रहे हैं।
NEW DELHI. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो कई एजेसियों ने मप्र में भाजपा की सरकार दोबारा बनने का दावा किया है। ऐसे में यदि आंकड़ों को सही मानें तो मप्र में शिवराज सिंह चौहान का लाडली बहना का दांव चल गया। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही महिलाओं के वोट को साधने की कोशिश में लगी थी। महिलाओं के वोट को लेकर ही पार्टी खुद को जीता हुआ मान कर चल रही थी। एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद अब भाजपा खुद को जीता हुआ मान रही है। वहीं कांग्रेस ने भी अभी हारी नहीं मानी है। कांग्रेस एग्जिट पोल को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर रही है। कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल में कांग्रेस को भी जीतना बताया है। यही वजह है कि जब तक काउंटिंग नहीं हो जाती, तब तक किसी भी पार्टी को पूरी तरह से जीता हुआ कहना बेमानी होगी। हालांकि एग्जिट पोल काफी हद तक सरकार बनाने की भविष्यवाणी पहले ही कर देते हैं जो अक्सर सही ही निकलती है।
मप्र का एग्जिट पोल
कुल सीट 230
बहुमत 116
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
रिपब्लिक मैट्रिज 118-130 97-107 0-2
जन की बात 100-123 102-125 0-5
टीवी 9- पोलस्ट्रैट 106-116 111-121 0-6
न्यूज 24- टुडेज चाणक्या 151 74 5
टाइम्स नाउ- ईटीजी 105-117 109-125 1-5
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 140-149 70-89 0-2
आज तक- एक्सिस माय इंडिया 140-162 68-90 0-3
रिपब्लिक- पी मार्क 103-122 103-122 3-8
दैनिक भास्कर 95-115 105-120 0-15
राजस्थान
कुल सीट 199
बहुमत 100
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ ईटीजी 118 64 17
जन की बात 111 74 00
टीवी9 पोल स्टार्ट 105 85 09
इंडिया टीवी सीएनएक्स 85 99 16
पोल ऑफ पोल्स 102 86 11
-------------------
छत्त्तीसगढ़
कुल सीट 90
बहुमत 46
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया 41 45 3
न्यूज 24 टुडेज चाणक्य 37 57 2
जन की बात 34-45 42-53 0
एबीपी सी वोटर्स 42 47 2
टीवी9- पोल स्टार्ट 40 4५ 3
रिपब्लिक पी मार्क 38 48 1
इंडिया टीवी सीएनएक्स 35 51 4
---------------
तेलंगाना
कुल सीट 119
बहुमत 60
एजेंसी BRS बीजेपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ 41 7 65 6
इंडिया टीवी 39 3 71 6
-----------------
मिजोरम
कुल सीट 40
बहुमत 21
एजेंसी कांग्रेस MNF ZPM बीजेपी
टाइम्स नाउ 11 16 12 1
इंडिया टीवी 9 16 14 1
-------------------