सीधी पेशाब कांड को लेकर तमिल अभिनेता और डिजाइन पर एफआईआर, भोपाल में भी हुई शिकायत, जाने क्या है मामला

सीधी जिले में हुए पेशाब कांड में अब तक सिर्फ राजनीतिक खींचतान ही मची थी लेकिन इसमें एक और विवाद जुड़ गया है। तमिल अभिनेता और पोस्टर डिजाइनर ने सीधी पेशाब कांड का विवादित पोस्ट शोसल मीडिया में शेयर किया है। इसमें एक व्यक्ति को आरएसएस की ड्रेस में पेशाब करते हुए दिखाया है। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं छोटी ग्वालटोली में भी एक शिकायत की गई है। शेयर किए गए पोस्टर में आरएसएस की गणवेश धारण करें एक व्यक्ति पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं अब बीजेपी ने ट्विटर यूजर और डिजाइन बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी आवेदन दिया गया है।

सीधी पेशाब कांड को लेकर तमिल अभिनेता और डिजाइन पर एफआईआर, भोपाल में भी हुई शिकायत, जाने क्या है मामला
ट्वीटर पर शेयर की गई आपत्ति जनक पोस्ट

अभिनेता प्रकाश राज और डिजाइनर के खिलाफ दिया आवेदन
 इंदौर/भोपाल।  इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक निमिष पाठक द्वारा बताया गया कि 1 दिन पूर्व भी सीधी पेशाब कांड को लेकर जिस प्रकार ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। उसमें संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब इसी मामले को लेकर तमिल अभिनेता प्रकाश राज और डिजाइनर अभिलाष के खिलाफ भी शिकायत आवेदन थाने पर दिया गया है।

                                              ट्वीटर हैंडल पर डाली गई आपत्ति जनक पोस्ट
भोपाल में भी एफआईआर दर्ज करने की मांग
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ने मुंबई के फिल्म कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष के विरूद्ध हबीबगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को शिकायत की है। एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश सह संयोजक के अनुसार मुंबई में रहने वाले कलाकार लोकेश मुंजालदा, प्रकाश राज और तान्या घोष ने अपने ट्विटर एकाउंट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत को लेकर एक अभ्रद फोटो डाला है, जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार संघ की वेशभूषा के साथ चित्र पोस्ट करना निश्चित ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और भारत की छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। मुंजालदा, प्रकाश और तान्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है, जो भाजपा से जुड़ा बताया जाता है। पेशाब कांड को लेकर अभी राजनीतिक रोटियां सेंकने का दौर जारी है। भाजपा को राजनीतिक पार्टियां पेशाब कांड को लेकर घेरने में लगी है। अब यह मुद्दा विवादित पोस्टर तक पहुंच गया है। 

न्यूज सोर्स-पीपुल्स अपडेट डाट काम