पत्रकार 11 से भिड़े एफएमएस 98 इलेवन, मिली हार

शुक्रवार को पत्रकार 11 और एफएमएस 98 इलेवन के बीच में क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों के बीच में जोरदार भिड़ंत हुई। एफएमएस 98 इलेवन ने 95 रन का लक्ष्य दिया लेकिन पत्रकार 11 ने 6 बाल शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। पत्रकार 11 ने शानदार बैटिंग और बालिंग का प्रदर्शन किया।

पत्रकार 11 से भिड़े एफएमएस 98 इलेवन, मिली हार

विवि स्टेडियम में मैच का किया गया आयोजन
रीवा। रविवार को विवि स्टेडियम के मैदान में एफएमएस 98 इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच होली मिलन के साथ ही शानदार मैत्री क्रिकेट मैच का ओयोजन किया गया। मैच सुबह 9.30 बजे स्टेडियम में शुरू हुआ। टॉस जीत कर एफएमएस 98 ने पहले बैंटिंग का फैसला लिया। 12 ओव्हर के मैच में पहले बैटिंग करने उतरी एफएमएस 98 टीम ने 995 रन का बड़ा स्टोर खड़ा किया। जीन के लिए 96 रनों का लक्ष्य दिया। 96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार 11 टीम ने 11 ओव्हर ही मैच जीत लिया। 2 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। एफएमएस 98 इलेवन की टीम की तरफ से गौरव तिवारी के नेतृत्व में अमरजीत सिंह, कपिस पाण्डेय, बलवीर सिंह, अमित शुक्ला, सुनील अहूजा, अभिजीत शुक्ला, मितेश खरे, मयंक गायेल, डॉ पीयूष दुबे शामिल रहे। वहीं पत्रकार 11 की टीम में विवेक ङ्क्षसह बघेल, श्रद्धानंद तिवारी सोनू, शिवशंकर पाण्डेय, प्रखर गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, टीपी सिंह, अनुराग अग्निहोत्री, निक्की वर्मा, संतोश त्रिपाठी, ऋषभ, राजवीर ङ्क्षसह शामिल रहे। इस मैच में मैन ऑफ द मैच एफएमएस 98 इलेवर के अमरजीत सिंह रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। इसके अलावा मैच के दौरान मैदान में पहुंचे वरिष्ठ खिलाडिय़ों और पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इसमें प्रमुख रूप से सीनियर खिलाड़ी जोवद अंसारी, क्रिकेटर शकील खान, श्रीप्रकाश तोमर शामिल हरे। इस सफल आयोजन में एपीएस विवि के खले विभाग के रामभूषण मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, विपिन वर्मा का विशेष सहयोग रहा।